बीएड, बीपीएड में खाली रह गईं सीटें, प्रवेश आज से फिर शुरू

बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड जैसे एनसीटीई के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश का एक और अवसर दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग का दूसरा अतिरिक्त चरण आरम्भ करने सूचना जारी की है। कई सीट रिक्त रहने एवं अधिकांश छात्रों के प्रवेश से वंचित होने पर विभाग ने यह प्रक्रिया अपनाई है। इस अतिरिक्त चरण के तहत उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र 17 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है।

बीएड, बीपीएड में खाली रह गईं सीटें, प्रवेश आज से फिर शुरू
AD office rewa


रीवा। पूर्व पंजीकृत छात्र इस अवधि में महाविद्यालयों का विकल्प चयनित कर पायेंगे। इसके उपरांत दस्तावेज सत्यापन 24 जुलाई तक कराया जा सकेगा। यह सत्यापन प्रक्रिया जिले के चार सत्यापन केंद्रों में सम्पन्न होगी। विभाग ने दस्तावेजों के सत्यापन का जिम्मा विधि महाविद्यालय, जीडीसी, टीआरएस महाविद्यालय व त्योंथर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय को दिया है। साथ ही, बीपीएड व एमपीएड में प्रवेश के लिए पंजीकृत छात्रों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय 18 से 26 जुलाई के बीच तय है। यह परीक्षा अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश सूची में वरीयता मिलेगी। दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक व बोर्ड कक्षाओं में प्राप्त अंक को समेकित कर मेरिट सूची जारी होगी, जिसके आधार पर बीपीएड, एमपीएड में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इस अतिरिक्त चरण का सीट आवंटन 3 अगस्त को होगा और शुल्क भुगतान हेतु 9 अगस्त तक का समय मिलेगा। छात्र 50 प्रतिशत ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे।
19 तक चलेगा अतिरिक्त चरण
गौरतलब है कि एनसीटीई के पाठ्यक्रम बीएड, बीपीएड, एमएड आदि में प्रवेश संंबंधी समय-सारिणी उच्च शिक्षा विभाग ने गत मई माह में घोषित की है। इसके पहले विभाग ने सत्र 2023-24 की मार्गदर्शिका भी प्रसारित की थी। उक्त कार्यक्रम के मुताबिक प्रथम चरण का आरम्भ 25 मई से हुआ, जो 14 जून को समाप्त हुआ। फिर प्रवेश का दूसरा 7 जून से आरम्भ हुआ, जो 26 जून तक चला। तत्पश्चात 19 जून से प्रवेश का तीसरा चरण चालू हुआ, जिसके तहत 5 जुलाई को सीट आवंटन जारी किया गया। इसी तिथि 5 जुलाई से पहला अतिरिक्त चरण भी आरम्भ हुआ था। इस अतिरिक्त चरण का सीट आवंटन 19 जुलाई को होगा और शुल्क भुगतान हेतु 24 जुलाई तक का समय मिलेगा।