कांग्रेस की दूसरी सूची जारी: सिर्फ एक फ्रेश चेहरा मैदान में उतारा बाकी हारे हुए चेहरों पर दांव
कांग्रेस ने दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दूसरी सूची जारी कर दी है। पहली सूची 144 उम्मीदवारों की जारी की गई थी। दूसरी सूची 88 उम्मीदवारों की जारी की गई है। इसमें रीवा के शेष रह गए नामों की भी घोषणा कर दी गई है। रीवा से राजेंद्र शर्मा को मैदान में उतारा गया है। भाजपा के राजेन्द्र शुक्ला को टक्कर देंगे। सेमरिया, देवतालाब और सिरमौर के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी गई है। कांग्रेस ने दूसरी सूची में जिन चार के नाम जारी किए हैं ।उनमें सिर्फ एक ही से फ्रेश चेहरा है बाकी सारे हारे हुए उम्मीदवार हैं।
BHOPAL.ज्ञात हो कि कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। इसमें रीवा जिला से चार के नाम फाइनल किए गए थे। वहीं चार विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा नहीं की गई थी। इन नामों की घोषणा दूसरी सूची में की गई है। कांग्रेस की दूसरी सूची 88 उम्मीदवारों की जारी की गई है। इसमें रीवा से राजेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है। वहीं देवतालाब से पदमेश गौतम को मौका दिया गया है। सेमरिया से भाजपा के बागी अभय मिश्रा के नाम की घोषणा की गई है। सिरमौर से रामगरीब कोल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके पहले मनगवां, मऊगंज, गुढ़ और त्योंथर के उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। दूसरी सूची में कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं। दूसरी सूची में कहां से किसे प्रत्याशी बनाया गया है। इसके लिए नीचे लिस्ट में नाम देखें।
दो महीने के भाजपाई को सेमरिया से टिकट
कांग्रेस से बगावत करके दो महीना तक भाजपा में रहे अभय मिश्रा को सेमरिया से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने अभय मिश्रा पर दांव लगाया है। अभय मिश्रा भाजपा में सेमरिया से टिकट मिलने के आश्वासन पर गए थे, लेकिन उनकी दाल भाजपा में नहीं गली। मौका देखकर उन्होंने फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया और टिकट के दावेदार बन बैठे। वहीं सेमरिया से कई नेता टिकट की आस में खड़े थे। उन सब को अभय मिश्रा के दोबारा पार्टी में शामिल होने से झटका लगा है।
देवतालाब में गौतम वर्सेज गौतम
देवतालाब से कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने उनके परिवार के ही पद्मेश गौतम को खड़ा कर दिया। देवतालाब से भी जयवीर सिंह को पार्टी के इस फैसले से झटका लगा है। पिछले विधानसभा चुनाव में सीमा जयवीर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को कांटे की टक्कर दी थी।
तो क्या महापौर ने वायदा किया पूरा?
सूत्र कहते हैं कि रीवा से अजय मिश्रा बाबा वर्तमान महापौर नगर निगम का नाम जोरों से चल रहा था। उनके नाम पर मुहर भी लग गई थी, लेकिन अंत समय में उनका नाम काटकर जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नाम की घोषणा कर दी गई. इसके पीछे अजय मिश्रा बाबा का हाथ बताया जा रहा है। उनकी सिफारिश पर ही ऐसा किया गया है। नगरी निकाय चुनाव में राजेंद्र शर्मा ने महापौर अजय मिश्रा बाबा का खुलकर सपोर्ट किया था। वित्तीय मदद की थी। इस मदद के बाद उन्होंने राजेंद्र शर्मा को विधानसभा टिकट दिलाए जाने ने की सिफारिश शुरू कर दी थी। और अब जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में राजेंद्र शर्मा का नाम आने के बाद उनका वायदा भी पूरा हो गया।
भाजपा के 7 बागियों को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
◆ दीपक जोशी को कांग्रेस पार्टी ने देवास जिले की खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया है.
◆ अभय मिश्रा को रीवा जिले की सेमरिया सीट से टिकट मिला है.
◆ भंवर सिंह शेखावत को कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है,
◆ समंदर पटेल को नीमच जिले की जावद सीट से टिकट मिला है ।
◆ पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को होशंगाबाद सीट से टिकट दिया है।
◆ अमित राय को निवाड़ी से टिकट दिया गया है।
◆ राकेश सिंह चतुर्वेदी को भिंड सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।