यहां देखिए मुख्यमंत्री के स्वागत की क्या चल रही तैयारी, किसे मिली क्या जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान जनदर्शन कार्यक्रम तथा एसएएफ मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कॉलेज चौराहा, विवेकानंद पार्क, शिल्पी प्लाजा बाजार, अस्पताल चौराहा तथा एसएएफ मैदान में मुख्य समारोह स्थल का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया।
पूर्व मंत्री तथा कलेक्टर ने देखी तैयारी
रीवा। पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूरे विन्ध्य के साथ रीवा के विकास के लिए कई अनुपम सौगातें दी हैं। इन सौगातों के लिए हम सब मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डॉ अजय सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निकाली गई पिंक रैली
लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय सम्मेलन 10 अगस्त को एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना के संबंध में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों से पिंक रैली निकाली गई। इस रैली में लाड़ली बहना सेना की महिलाएँ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठनों के सदस्य तथा लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाएँ शामिल रहीं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि रीवा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पिंक रैली निकाली गई। विवेकानंद पार्क से पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पिंक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
किसे क्या मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त वर्चुअल माध्यम से जारी करेंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियेां को कार्यों की जिम्मेदारी सौंप दी है। आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन को सैनिक स्कूल हेलीपैड, एसएएफ मैदान में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा एसएएफ मैदान, वाहनों के पार्किंग स्थल एवं जनदर्शन मार्ग में पेयजल तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी देखेंगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को मुख्य कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी व्यवस्थाएं देखेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर को हेलीपैड, एसएएफ मैदान मुख्य कार्यक्रम स्थल, जनदर्शन कार्यक्रम के सम्पूर्ण मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सोनकर को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान यातायात प्रबंधन एवं वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था की भी जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर को मेडिकल कॉलेज में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार एंबुलेंस एवं उपचार दल जनदर्शन कार्यक्रम तथा मुख्य कार्यक्रम मे तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा पाण्डेय को समारोह स्थल में मंच की व्यवस्था, लाड़ली बहना सेना तथा लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, कन्या पूजन तथा लाड़ली बहना योजना से संबंधित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान में मंचीय व्यवस्था, ग्रीन रूम की तैयारी तथा सड़कों में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है।