देख तेरी सरकार में गौवंशों की क्या हो गई हालत, मर रहे मवेशी और नोच रहे कुत्ते
भाजपा सरकार में जितना गौवशों को लेकर हल्ला मचाया गया। उतनी ही बुरी हालत इस सरकार में देखने को मिल रही है। सिर्फ कागजीे कार्रवाई गौवंशों के लिए हो रही है। लेकिन जमीनी हकीकत देखनी है तो रायपुर कर्चुलियान के बक्छेरा पंचायत में चले जाएं। यहां दर्जनों गौवंश काल के गाल में समा गई। भूख प्यास से तड़प तड़प कर इनकी मौत हो गई। इनकी मौत के बाद गौवंशों के शव को कुत्ते नोच रहे हैं। ऐसी दुर्गति शायद ही किसी सरकार में गौवंशों की रही हो।
रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत बक्छेरा पंचायत के गौशाला का हाल
अंदर का नजारा देखकर दहल जाएगा दिल
रीवा। गौवंश की सुरक्षा के लिए ही भले ही पंचायत स्तर में कई गौशाला का संचालन किया जा रहा हो, लेकिन गौशाला की व्यवस्थाए बद से बदतर स्थित में पहुंच गई है। रायपुर जनपद अंतर्गत बक्छेरा ग्राम पंचायत में बनी गौशाला इन दिनों किसी कत्लखाना से कम नहीं है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जो आज कैमरे में कैद हुआ है, वही बता रहे है। बक्छेरा ग्राम पंचायत में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा की संख्या में गौवंशों के मृत मिलने की तस्वीर नजर आई है । हम आपको बता दें लगभग सप्ताह भर से मवेशी के पड़े मृत दुर्गंध मारने लगे हैं। इसके कारण आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं जो गौवंश जिंदा हालत में हैं। उन्हें भी खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण वह गायें भी मरने की कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों के मृत्यु होने के बाद यहां से उनका शव हटाया नहीं जाता। उनके शव को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। जिनका पूरा शरीर गायब है्र। जिनमे से सिर्फ गौ माता का कटा हुआ सिर का हिस्सा नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि गौ माता को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने सरकार इस पूरे मामले पर क्या संज्ञान लेती है। विदित हो की प्रदेश सरकार के पशु पालन मंत्री कल ही जिले का दौरा करके गए है और उनके जाते ही बड़ी संख्या में मृत मवेशियों का मिलना कहीं ना कहीं पूरे सिस्टम में सवालिया निशान खड़ा करता है।