पटवारी भर्ती के चयनित अभ्यर्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट

हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का परिणाम आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। ग्वालियर के एक परीक्षा केन्द्र में शामिल सभी छात्र परीक्षा में पास हुए थे। वहीं से टॉपर भी निकले थे। इस परीक्षा परिणाम के बाद प्रदेशभर में हंगामा मच गया था। परीक्षा में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा था। इसके बाद सीएम ने ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी थी। जांच के आदेश दिए हैं। इसी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों ने कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है।

पटवारी भर्ती के चयनित अभ्यर्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

रीवा। पटवारी भर्ती परीक्षा ग्रुप-2, सबग्रुप-4 के चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चयनित अभ्यर्थियों ने सितम्बर माह में नियुक्ति प्रदान करने की मांग उठाई। ज्ञापन में चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी 5 वर्षों से नौकरी की आस में संघर्ष कर रहे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा देने के उपरांत परिणाम जारी हुए, जिसमें जांच बैठा दी गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि 31 अगस्त तक जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए थे परंतु अभी तक केवल 15 जिलों में जांच आयोग ने शिकायतें प्राप्त की हैं। ऐसे में शेष 37 जिलों की जांच में काफी समय लगने का अनुमान है। अभ्यर्थियों ने मांग उठाते हुए कहा कि शासन चाहे तो जांच के समानांतर नियुक्ति प्रक्रिया चला सकती है। साथ ही, दस्तावेज सत्यापन के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से शपथ पत्र ले सकती है कि जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। अभ्यर्थियों ने कहा नियम पुस्तिका के अनुसार मेरिट सूची जारी होने के 90 दिन के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए। समय पर नियुक्ति न मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों ने 3 सितम्बर को भोपाल में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान राहुल सिंह बघेल, कीर्ति सागर, शिशुपाल ङ्क्षसह गहरवार, उत्तम शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, बृजेश शुक्ला, वीएस चतुर्वेदी, राजीव ङ्क्षसह, हेमंत द्विवेदी, अभिनव अग्रवाल, संदीप पाण्डेय, आदित्य निगम, दीपक मिश्रा, विकाश शर्मा, मोहित पाण्डेय सहित अन्य चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।