Naukari: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की चयन सूची जारी, जाने किसको मिली नौकरी
Shyam Shah Medical College में शुक्रवार को भगदड़ मची थी। सहायक और सह प्राध्यापक की चयन सूची जारी हो गई थी। ज्वाइनिंग (joining )के लिए चयनित उम्मीदवारों का रेला लगा था। पुराने पद से resign के बाद नए पद पर ज्वाइनिंग की कवायद में डॉक्टर लगे रहे। कई डॉक्टर पत्नियों की नियुक्ति की जोर आजमाइश में थे। कुछ पास हुए तो कुछ फेल हो गए।
रीवा। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में सह और सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों Interview के बाद चयन सूची जारी कर दी गई है।commissioner की मुहर लगने के बाद शुक्रवार को लिस्ट जारी की गई। जिनका नंबर लगा वह खुशी खुशी College पहुंचा। joining की कार्रवाई पूरी की। कोई भी चयनित डॉक्टर मौका नहीं छोडऩा चाह रहा था।
इनका हुआ चयन
pathology विभाग में सह प्राध्यापक में डॉ गीता देवी, बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर डॉ गौरव त्रिपाठी, फार्मकोलाजी में सहायक प्राध्यापक के पद पर डॉ पवन कुमार मौर्य, जनरल मेडिसिन में सहायक प्राध्यापक के पद पर डॉ अदिति राजन, radiodiagnosis में डॉ रामावतार भारती, Anaesthesia में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ प्रांचिल पाण्डेय, डॉ कपिल प्रजापति, ओटो राइनो लेरिंगोलाूॅजी में डॉ नीरज दुबे, pharmacology में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ Rajnarayan तिवारी, microbiology में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ आरती अखंड का चयन हुआ है। एमरजेंसी मेडिसिन में डॉ संजीव श्रीवास्तव ने डॉ रवि प्रताप सिंह की पात्रता को लेकर आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण परिणाम अलग से जारी किया जाएगा।
इनका वेटिंग में ही रह गए
बाल्य एवं शिशु रोग विभाग से सहायक प्राध्यापक के पद पर डॉ चन्दन कछवाहा, डॉ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, pharmacology से डॉ शहनाज बानो, जनरल मेडिसिन से डॉ दयाशंकर परौहा, डॉ अक्षता पीजे, एनेस्थीसिया में डॉ ऋतु सिंह, ओटो राइनो लेरिंगोलॉजी में डॉ अपराजिता पाण्डेय, डॉ अंकित तिवारी का नाम शामिल है।