सेमरिया विधायक ने फिर चली लेटर वाली चाल, सीएम को लिखा पत्र कह दी यह बात

अभय मिश्रा ने फिर दांव चला है। सीएम को पत्र लिखकर भाजपा के विधायकों की टेंशन बढ़ा दी है। शुक्रवार को सीएम रीवा आ रहे हैं। सीएम अधिकारियेंा की बैठक लेंगे। इसी बैठक में कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा ने सीएम से बोलने की अनुमति मांगी है। पत्र में सत्य और भ्रष्टाचार जैसे शब्द भी जोड़े गए हैं। ऐसे में यदि अभय मिश्रा को बोलने का मौका मिला तो सीएम के सामने भाजपा विधायकों, अधिकारियों और उपमुख्यमंत्री की मुश्किलें बढऩा भी तय है। वह बैठक में क्या बोल देंगे यह किसी को नहीं पता। कैसे गंभीर आरोप लगा देंगे, यह सब जानते हैं।

सेमरिया विधायक ने फिर चली लेटर वाली चाल, सीएम को लिखा पत्र कह दी यह बात

REWA. सेमरिया विधायक कांग्रेस से इकलौते विधायक है फिर भी भाजपाइयों की नाक में दम कर दिए हैं। विधानसभा चुनाव में 8 सीटों में इकलौती सीट पर सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने जीत दर्ज की थी। उनकी राजनीतिक चाल के आगे कोई भी नहीं टिक पाया। छट पट पार्टियां बदली और फिर भी जीत गए। पहले कांग्रेस से भाजपा में आए और फिर भाजपा से टिकट नहीं मिलने के अंतिम समय पर कांग्रेस में चले गए। इसके बाद भी जीत गए। चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी राजनीतिक चाल में सब को मात दे दी थी। ऐसे ऐसे आरोप भाजपा के नेताओं और विधायकों पर लगाए थे कि सब की बोलती बंद हो गई थी। हालांकि इस तरह के प्रोपेगेंडा का सेमरिया विधायक को फायदा भी मिला था। कभी ईडी का छापा पडऩे का हल्ला मचाया तो कभी जान का खतरा बताया। चुनाव के दौरान उन्हें उम्मीद थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी हालांकि कांग्रेस का पूरी तरह से ही सफाया हो गया। बहुमत में भाजपा में सरकार बनाई। सरकार बनने के बाद भी सेमरिया विधायक ने पैंतरेबाजी कम नहीं की है। अकेले ही रीवा में भाजपा के 7 विधायकों को चैलेंज करते रहते हैं। अब नया चैलेंज फिर से सीएम को पत्र लिखकर कर दिया है। सीएम शुक्रवार को रीवा आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक भी रखी गई है। इस बैठक में विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे। सीएम के रीवा आगमन पर फिर से सेमरिया विधायक ने दांव चला है। पत्र लिखकर सीएम के इमानदार छवि और विकास समर्पित नेता बताते हुए जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं। साथ ही इस पत्र के माध्यम से सीएम से बोलने का मौका मांगा है। उन्होंने विपक्ष में शामिल होते हुए भी अपना उल्लू सीधा करने की तरकीब निकाली है। वहीं सीएम के सामने ही अनुमति मांग कर भाजपा विधायकों और अधिकारियों को घेरने की रणनीति तैयार की है। पत्र में इस तरह की बातें भाजपा नेताओं के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। यदि अभय मिश्रा को सीएम ने गलती से बोलने का मौका दिया तो वह आरोपों की झड़ी लगा देंगे। सीएम के सामने ही उनके विधायकों और उपमुख्यमंत्री को भी घेरने से पीछे  नहीं हटेंगे। अभय मिश्रा के पत्र ने भाजपा विधायक सहित उपमुख्यमंत्री को भी टेंशन दे दी है।
अभय मिश्रा का पत्र सीएम के नाम
सेमरिया विधायक ने सीएम मप्र को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि आपके मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से अत्यंत हर्षित एवं आसान्वित हूं। आपके प्रथम रीवा आगमन पर हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं। आप प्रदेश की सम्पूर्ण जनता के मुखिया हैं। पक्ष एवं विपक्ष की दलगत सोच से ऊपर उठकर जनहित में आवश्यक कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद हैं। चूंकि आपकी नियत प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है एवं आप ईमानदार छवि के नेता हैं। अत: आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार एवं सत्य को सुनने एवं जानने का साहस रखेंगे। इसलिए आप अन्य दल से निर्वाचित विधायक को भी समीक्षा बैठक में बोलने और सुनने का अवसर देंगे ताकि वह तथ्य जो पक्ष के विधायक राजनैतिक संकोच में न रख सकें वह विपक्ष का विधयक जनहित के मुद्दों को लेकर कह सके एवं अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को प्रस्तुत कर जनहित में आपकी कृपा को प्राप्त कर सकें। रीवा जिला में 8 विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ मैं सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस का इकलौता विधायक निर्वाचित हुआ हूं, इसलिए आपकी विशेष कृपा सेमरिया की जनता के साथ जरूर होगी ऐसी मेरी अपेक्षा है।