सीनियर मार रहे थे मजे और इनसे करा रहे थे परीक्षा ड्यूटी, डीईओ पहुंचे तो खुल गई पोल

जिला शिक्षा अधिकारी का शनिवार को भी निरीक्षण जारी रहा । शनिवार को डीईओ शासकीय पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ पहुंचे तो परीक्षा हाल में व्यवस्था देख होश उड़ गए स्कूल में पर्याप्त शिक्षक थे फिर भी आती थी शिक्षकों से परीक्षा कराई जा रही थी। सीनियर शिक्षक मजे कर रहे थे। प्राचार्य की घोर लापरवाही सामने आई। डीईओ ने फटकार लगाई और अल्टीमेटम दिया है।

सीनियर मार रहे थे मजे और इनसे करा रहे थे परीक्षा ड्यूटी, डीईओ पहुंचे तो खुल गई पोल

रीवा । स्कूलों का औचक निरीक्षण का दौर जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा गंगा प्रसाद उपाध्याय शनिवार को शासकीय पुष्पराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगढ़ पहुंचे। सुबह 10:30 बजे 27 कर्मचारियों में से सिर्फ 7  ही उपस्थित पाए गए। अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित मिली। जिसमें नियमित शिक्षकों की जगह अतिथि शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। कक्षा नवमीं में 162 छात्र दर्ज हैं। इनमें से छह छात्र अनुपस्थित मिले। दसवीं में 104 में से तीन छात्र अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा का संचालन व्यवस्थित नहीं पाया गया। स्कूल के कमरों में केवल एक-एक पर्यवेक्षक लगाए गए थे जबकि संस्था में शिक्षक पर्याप्त हैं। सभी कक्षा में गंदगी का अंबार पाया गया। झाड़ू कभी नहीं लगती ऐसा देखकर प्रतीत हो रहा था। पिछले दिनों आयोजित हुई अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं संस्था में ही रखी मिलीं। जबकि स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं को उसी दिन मूल्यांकन केंद्र में पहुंचाया जाए। संस्था प्रचार की निरीक्षण के दौरान घोर लापरवाही सामने आई है जिला शिक्षा अधिकारी रीवा ने प्राचार्य को अल्टीमेटम दिया है।

व्यवस्थित मिली स्कूल, डीईओ ने प्राचार्य को सराहा ह

जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय शनिवार को शासकीय हाई स्कूल मड़वा का भी निरीक्षण किया। संस्थान में नवमीं और 10 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित पाई गई। परीक्षा 4 कक्षा में आयोजित हो रही थी. कक्षा नवमीं में 72 छात्र दर्ज थे। इसमें से सभी छात्र उपस्थित मिले कक्षा दसवीं में 73 छात्र दर्ज थे। जिनकी परीक्षा में उपस्थित भी सत प्रतिशत मिली। परीक्षा सुचारू ढंग से संचालित पाई गई। संस्था में प्रदर्शित सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। परीक्षा संपन्न होने के बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र भी भेजना पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थित मिले स्कूल को लेकर प्राचार्य की सराहना की है।