मर गई संवेदनाएं, सामूहिक सुसाइड करने वाले भूपेंद्र के घर चोरी

भोपाल। रीवा के रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने सायबर जालसाजी से प्रताड़ित होकर परिवार समेत भोपाल में आत्महत्या कर ली थी । भोपाल के घर पर ताला जड़ा हुआ था। इस मौके का चोरों ने फायदा उठाया और घर में धावा बोल टीवी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। लोगों की संवेदनाएं तक मर गई हैं। उन्होंने इस परिवार को भी नहीं छोड़ा।

मर गई संवेदनाएं, सामूहिक सुसाइड करने वाले भूपेंद्र के घर चोरी
File photo

ज्ञात हो कि भोपाल के रातीबड़ की शिव बिहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने परिवार सहित सुसाइड कर लिया था। घटना को महज 9 ही दिन बीते हैं और चोरों ने बीती रात उनके सूने मकान का ताला तोड़ दिया। चोर यहां से एक टीवी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। रातीबड़ पुलिस पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, बता दें बीती 13 जुलाई को तड़के सुबह इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी ने साइबर जालसाज़ों की प्रताड़ना से तंग आकर दो मासूम बेटों और पत्नी सहित जान दे दी थी।

सुबह पड़ोसियों ने देखा

बताया जा रहा है सुबह पड़ोसियों ने भूपेन्द्र के घर में लगे लोहे के ग्रिल वाले गेट को टूटा देखा, साथ ही उसमें लगे ताले को भी टूटा पाया, पड़ोसियों ने घटना की सूचना रीवा गए परिवार के सदस्यों को दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि भूपेंद्र के घर में दाखिल होने के लिए बदमाशों ने पड़ोसी के मकान को चुना। आरोपियों ने पहले पड़ोसी नीरज बाथम के बंद पड़े मकान के ताले तोड़े। यहां बारीकी से सर्चिंग की, नीरज ने बताया कि वे कोटरा में रहते हैं, लिहाजा यह मकान बंद पड़ा है। उनके मकान से जब चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा तो वे छत के रास्ते से भूपेंद्र के मकान में दाखिल हुए। यहां से बदमाश एक एलईडी टीवी और अन्य सामान ले गए हैं। इसके साथ ही चोरों ने मृतिका के अलमारी में रखे जेवरों को भी पार कर दिया, पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने घर से बाहर निकलते समय भूपेंद्र के मेन गेट का ताला तोड़ा है। चोरी गए माल की कुल कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। मृतक भूपेंद्र का परिवार फिलहाल रीवा स्थित गांव में है। उनके आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।