Shivraj Cabinet : आचार संहिता के पहले हुई सौगातों की बौछार, 118 प्रस्ताव मंजूर
Shivraj Cabinet : आचार संहिता के पहले हुई सौगातों की बौछार, 118 प्रस्ताव मंजूर
आचार संहिता लगने के पहले Shivraj Cabinet ने बुधवार की देर रात तक चली Cabinet की बैठक में पूरा जोर लगा दिया। 11 8 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बड़े प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। 6 हजार करोड़ की 18 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। 9 कल्याण बार्ड के गठन को भी ओके कर दिया गया। इसके अलावा भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। यह भी संभव है कि यह Shivraj Cabinet की आखरी बैठक हो। इसके बाद आचार संहिता लागू कर दी जाए।
भोपाल। Chief Minister's residence स्थित समत्व भवन में देर रात 9 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में Medical Education Ministerरी विश्वास कैलाश सारंग ने जानकारी दी। बैठक में भोपाल की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर में ग्लोबल स्किल्स पार्क बनाने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत नवीन 9 बोर्ड के गठन को भी स्वीकृति दी गई है। इसी तरह भोपाल में Eight Lane Elevated Corridor बनाए जाने पर भी कैबिनेट ने मोहर लगा दी है। सारंग ने बताया कि मंत्रिमंडल ने राजधानी के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए भोपाल में आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाने पर सहमति जता दी है। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर (भोपाल-इंदौर मार्ग) तक eight lanes का elevated corridor बनाया जाएगा, इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा। 9 कल्याण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी - मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड - मध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड - मध्यप्रदेश स्वर्णकला कल्याण बोर्ड - मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड - मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड - मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड - मध्यप्रदेश महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड - जय मीनेश कल्याण बोर्ड - मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड इन प्रस्तावों को दी green flag कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं के लिए अब one time exam शुल्क और रजिस्ट्रेशन। स्कूलों में अब टॉपर्स की मर्जी से ही स्कूटी खरीद कर दी जाएगी। वर्तमान जिला छिंदवाड़ा से अलग कर नवीन जिला पांढुर्णा बनाने की स्वीकृति। सतना जिले से पृथक कर मैहर को नया जिला बनाने की स्वीकृति। अमरपाटन में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होगा। निरामय योजना के तहत शासकीय कर्मचारी, कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारियों को Ayushman Bharat Scheme का लाभ मिलेगा। रायसेन जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा। forest guards के मूल वेतन के संबंध में वृद्धि का भी फैसला किया गया। नाहरगढ़, सिमरिया, बड़ोदिया, गांधीनगर, सिंहपुर, गुलाना, रहटगांव, ब्यौहारी को नगर परिषद बनाने का निर्णय सहकारी समितियों की दुकान में काम करने वालों को वेतन के साथ 3000 की अतिरिक्त पारिश्रमिक राशि दी जाएगी। आहार अनुदान योजना के तहत हितग्राहियों बैगा सहारिया भारिया की बहनों को अब 1500 दिए जाएंगे। जनजाति कार्य विभाग के तहत 95 सीएम राइज स्कूल के स्थल चयन और प्रस्तावों को मंजूरी। 10 नए CM Rise Schools को स्वीकृति। विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में की जाएगी। Bhopal की तरह ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित होंगे। भोपाल में कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरीडोर की मंजूरी। सभी 52 जिला मुख्यालय पर युवाओं के लिए विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र की स्थापना होगी। शहीद वनकर्मियों के आश्रित परिवारों को 10 लाख से बढ़कर 25 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति Forest department के कार्यपालिक कर्मचारियों को पुलिस के समान प्रारंभिक अनुदान और नवीनीकरण अनुदान वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी को मंजूरी। जनजाति एवं लोक कलाकारों को प्रदर्शन के लिए दैनिक मानदेय एवं भत्ते की दरों में बढ़ोतरी। रायसेन जिले में उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण संस्थान खोलने की स्वीकृति। कोटवारों को सेवा मुक्त होने पर ?1लाख की राशि दिए जाने की मंजूरी।