शिवराज सिंह चौहान फिर नहीं बन पाए सीएम लेकिन अब यह बन रहे हैं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही ससुर बनने जा रहे हैं। छोटे बेटे की सगाई कर दी है। अब लोकसभा चुनाव के बाद शादी की भी तैयारी है। बेटा राजनीति से दूर है। उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी भोपाल में रहने वाले जैन परिवार में हो रही है। छोटा बेटा व्यवसाय से जुड़ा है।

शिवराज सिंह चौहान फिर नहीं बन पाए सीएम लेकिन अब यह बन रहे हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान जल्द ही ससुर बनने  वाले है। उनकी होने वाली पुत्रवधु भोपाल के डॉ.इंदरमल जैन की पौत्री है,जिसकी चौहान के छोटे पुत्र कुणाल के साथ विगत दिवस सगाई हुई। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को समय निकाल कर अपने छोटे पुत्र कुणाल की सगाई करवा दी। सगाई से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुणाल की सगाई भोपाल के डॉ. इंदरमल जैन के परिवार में हुई है। डॉ. इंदरमल जैन का निवास भोपाल के 74 बंगले के पास निषाद कॉलोनी में है। उनके बेटे डॉ. संदीप जैन की बेटी से ही कुणाल की सगाई हुई है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कुणाल और रिद्धी ने अमेरिका में पढ़ाई की है।  डॉ. संदीप जैन ने इस बात की पुष्टि की है कि रोका का कार्यक्रम हुआ है। सगाई का औपचारिक कार्यक्रम नहीं था। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे पुत्र कुणाल फिलहाल  राजनीति से दूरी बनाएं हुए है,अलबत्ता उनका फोकस व्यवसाय पर ज्यादा है। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं। उनका फोकस सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर ही रहता है, जहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल एवं आसपास के जिलों में सप्लाई  होता है। इससे पहले कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी।