कांग्रेस को झटका: सतना से सिद्धार्थ के प्रस्तावक ने थामा भाजपा का दामन, देवतालाब से एसएस तिवारी भी हुए बागी
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। सतना के कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के प्रस्ताव रहे पूर्व पार्षद ने ही दगा दे दिया। वहीं देवतालाब से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ एसएस तिवारी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।
REWA. विंध्य में कांग्रेस के टूटने का सिलसिला जारी है। टिकट वितरण से नाराज कई कांग्रेसी बगावत कर दिए हैं। लगातार कांग्रेसी टूट कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। रविवार को एक दिवसीय अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कई नेताओं को सदस्यता दिलाई। इसमें एक कांग्रेस नेता ऐसे भी थे जो सतना के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के कुछ दिन पहले प्रस्तावक बन कर नामांकन फार्म जमा कराने गए थे। पूर्व पार्षद कन्हैया पोहानी ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिए हैं। कांग्रेस के पदाधिकारियेां के पार्टी छोडऩे से जोरदार झटका लगा है। केन्द्रीय गृह मंत्री के हाथों सतना से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विस प्रत्याशी अनिल अग्रहरी शिवा, कन्हैया पोहानी पूर्व पार्षद कांग्रेस पार्टी, चेतन खिलवानी, व्यवसाई, आशीष पुरी, आनंद अग्रवाल, राजेश केडिया, अजय खिलवानी, श्रेयस अग्रहरी, प्रेयस अग्रहरी, अभिषेक वर्मा ने सदस्यता ले ली। वहीं रीवा देवतालाब से टिकट के दावेदार डॉ एसएस तिवारी प्रदेश महासचिव मप्र कांग्रेस सेवादल ने भी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने ने भी कांग्रेस छोड़कर रविवार को गृह मंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता ले ली।