विंध्य जनता पार्टी को झटका, जिसे बनाया प्रत्याशी कलेक्टर ने उसे ही कर दिया जिला बदर

जिला प्रशासन ने विंध्य जनता पार्टी को जोर का झटका दिया है। उनके प्रत्याशी को ही त्योंथर से जिला बदर कर दिया गया है। जिला बदर का आदेश राजनीतिक रंग जरूर पकड़ेगा।

विंध्य जनता पार्टी को झटका, जिसे बनाया प्रत्याशी कलेक्टर ने उसे ही कर दिया जिला बदर
वीजेपी त्यौंथर प्रत्याशी अरुण गौतम

रीवा। ज्ञात हो कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी बनाई है। विंध्य जनता पार्टी से अपने उम्मीदवार भी विधानसभा चुनाव में उतारे हैं। त्योंथर से विंध्य जनता पार्टी ने अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो को प्रत्याशी बनाया है । इन्हीं अरुण कुमार गौतम को कलेक्टर ने पुलिस के प्रस्ताव पर जिला बदर कर दिया है । प्रत्याशी के खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज हैं । उनको 48 घंटे के अंदर रीवा जिला छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। सोहागी थाना क्षेत्र के जोरिहा टोला सोनौरी निवासी अरुण कुमार गौतम वीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ सोहागी के अलावा यूपी के प्रयागराज में पांच प्रकरण दर्ज हैं । शासकीय कर्मचारी से मारपीट के मामले सबसे ज्यादा शामिल है। आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए सोहागी पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई का प्रस्तावित कर कलेक्टर न्यायालय में चालान पेश किया था । कलेक्टर ने उन्हें सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया लेकिन गौतम अपना पक्ष रखने कलेक्टर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। यही वजह है कि उन्हें 1 साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है ।उनका रीवा के अलावा सीमावर्ती दूसरे जिलों में भी प्रवेश निषेध किया गया है