सतना मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों का टोटा, रीवा सहित तीन कॉलेजों से अटैच किए गए

सतना मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की कमी है। इस कमी को प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से भरा जा रहा है। लैब टेक्नीशियन की कमी के कारण प्रायोगिक कक्षाएं प्रभावित हो रही थी। इसकी पूर्ति अटैचमेंट से की जा रही है। रीवा से भी तीन कर्मचारियों को सतना मेडिकल कॉलेज में अटैच किया गया है।

सतना मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों का टोटा, रीवा सहित तीन कॉलेजों से अटैच किए गए
file photo

रीवा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के प्रयोगिक कक्षाओं एवं कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा मप्र ने  अन्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत सह चिकित्सकीय एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारियों को सतना में संलग्न करने का आदेश जारी किया गया है। । शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना में नियमित नियुक्ति होने के बाद संलग्न कर्मचारियों की सेवाएं मूल कार्यालय को वापस कर दी जाएंगी। इतना ही नहीं वेतन मूल कार्यालय से ही दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। सतना भेजे जाने वाले कर्मचारियों में रीवा के अलावा शिवपुरी, खंडवा, रतलाम के कर्मचारियों को अटैच किया गया है।
रीवा से इन तीन कर्मचारियों को किया गया संलग्न
चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक ने रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से तीन कर्मचारियों को सतना में अटैच किया है। इसमें भारती त्रिपाइी लैब असिस्टेंट, अमित कुमार द्विवेदी लैब असिस्टेंट, देवराज कोल लैब असिस्टेंट का नाम शामिल हैं। सतना मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों के कई पद खाली हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों की मदद से ही यहां काम किया जा रहा है।