फेसबुक पर युवती का नग्न शरीर दिखाया और ठग लिए रीवा के युवक से 1 लाख 17 हजार

रीवा का एक युवक फेसबुक कॉल उठाकर बुरी तरह से फंस गया। ठगों ने फेसबुक कॉल पर एक युवती का नग्न शरीर दिखाया और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया। ठगों ने फोन करके युवक से 2 लाख की डिमांड की । नहीं देने पर युवक और युवती का फोटो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे युवक ने साइबर ठगों के अलग-अलग खाते में 117000 ट्रांसफर कर दिए । जब युवक को ठगी का पता चला, तब तक देर हो गई थी। पीड़ित ने एसपी रीवा से शिकायत की है।

फेसबुक पर युवती का नग्न शरीर दिखाया और ठग लिए रीवा के युवक से 1 लाख 17 हजार
File photo

साइबर ठगों के झांसे में फंस गया, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

रीवा। पीड़ित व्यक्ति ग्राम मनिकवार नं. 2 पो०दुअरा तहसील मनगंवा थाना मनगंवा जिला रीवा म०प्र०का निवासी है । उन्होंने बताया कि  8 सितंबर 2023 को शाम करीब 7.00 बजे के लगभग उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात लड़की ने फेस बुक पर वीडियो काल किया। उन्होंने जैसे ही कॉल उठाया तो सामने लड़की ने नग्न शरीर दिखाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीड़ित की भी फेसबुक कॉल से फोटो, वीडियो बना लिया गया। कुछ देर वीडियो काल कर पीड़ित का नग्न शरीर दिखाया गया। यह ब्लैकमेलिंग की शुरुआती थी। दूसरे दिन सुबह मोबाइल नं. 8961714249, 8961724245, 9957480664, 8145231046 आदि नम्बरो से फोन करके ठगों ने डराना धमकाना शुरू कर दिया। ठगों ने कहा कि वह दिल्ली से एस.पी. बिक्रम सिंह राठौर बोल रहा है । तुम्हारा कल का नग्न वीडियो वायरल हो जाएगा। तुम्हारे विरूद्ध पुलिस कार्यवाही हो जाएगी।  पुलिस कार्यवाही से बचने के लिये तुम्हे 2 लाख रूपये जमा करना पड़ेगा। और बार-बार फोन करके दबाव डालने लगे। पीड़ित घबरा गया और ठगों के अलग-अलग खातों में 117000 भेज दिए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तब उनके कान खड़े हुए ।उन्होंने एसपी से शिकायत कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इन खातों में जमा कराए गये रुपए 
पीड़ित से कोटक महेन्द्रा बैंक के खाताधारक वैभव कुमार पाण्डेय के खाते में जिस खाते का अंतिम चार अंक XX1154 था। उस पर ट्रान्जेक्सन आईडी 2309091547408922316220 जिसका यूटीआर नं. 325214177913 था।  उस में 19000 /- रुपये ट्रान्सफर करा दिया। और 3100/- रूपये उसी कोटक महेन्द्रा बैंक में खाता धारक वैभव कुमार पाण्डेय के खाते में ही फोन पे से जिसका यूटीआर नं. 325110420628 था उस पर ट्रान्सफर किया गया।एक अन्य कोटक महेन्द्रा बैंक जिसका शाखा कोड 8856 था। उसके खाता धारक राजू कुमार के नाम पर पेटीएम से जिसका यूपीआई 7619615869 था उस पर 94900/- रूपये ट्रान्सफर कराया गया। इस  कुल 1,17,000/- रूपये की ठगा गया। जिसकी रिपोर्ट साइबर सेल में पीड़ित ने की है। जिसका शिकायत नं. 32109230022125 है। दिव्यांसू दुबे पिता अरूण कुमार दुवे निवासी ग्राम मनिकवार नं.2 पो०दुअरा थाना व तहसील मनगवां ने एसपी से भी शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।