श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को मिली एक और देह, छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

मेडिकल कॉलेज के छात्रों को एक और देह दान में मिली है। परिजनों ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी की। मृत्यु उपरांत देह को लेकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके मृत शरीर को एनॉटामी विभाग के सुपुर्द कर दिया।

रिटायर्ड शिक्षक थे मृतक, बेटे को बोल गए थे अंतिम संस्कार मत करना
मरने के बाद देहदान करने का लिया था वायदा, बेटे ने किया पूरा
रीवा। रतहरा जलधारा बोरबेल के पीछे रहने वाले अरुण कुमार पटेल और उनका पूरा परिवार रविवार को पिता की मृत देह लेकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंचा। अरुण कुमार पटेल ने बताया कि उनके पिता का नाम शंभू प्रसाद पटेल हैं। उनकी उम्र करीब 95 वर्ष थी। पिता शिक्षक पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने मरने के पहले कहा था कि उनका अंतिम संस्कार मत करना। उनके मृत शरीर को दान कर देना जिससे मरने के बाद भी उनका शरीर देश के काम आए। पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए ही उनका मृत शरीर परिवार के लोग लेकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सारी औपचारिका पूरी करने के बाद देह कॉलेज प्रबंधन को सौंप दी गई। इस दौरान मृतक के पुत्र अरुण कुमार पटेल ने भी देहदान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलेंगे। वह भी रिटायर हो चुके हैं और मरने के बाद अपना देह कॉलेज को दान करेंगे। जिससे यहां के छात्र उनकी देह से पढ़ाई कर सकें।