4 लाख रुपए की नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ाए तस्कर
यूपी से लाई जा रही नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ ली। बोलेरो सवार दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए आरोपियों से हनुमना पुलिस ने 20 पेटियों में कुल 2390 शीशी कफ सिरप बरामद की है।
यूपी से बोलेरो वाहन में लाई जा रही थी कफ सिरप, हनुमना पुलिस ने की कार्रवाई।
रीवा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मखुबिरों से सूचना मिली की यूपी से नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बॉर्डर पार कर लाई जा रही है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए चेकिंग लगाई गई जहां बोलेरो सवार आरोपी नशीली कफ सिरप के साथ पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लाख 6 हजार 3 सौ रुपए की नशीली कफ सिरप बरामद की है, वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
बड़कुड़ा बॉर्डर में पकड़े गए आरोपी
हनुमना थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि नशीली कफ सिरप की यूपी के रास्ते खेप आने की सटीक सूचना सोमवार की अलसुबह मिली। जिसके बाद बड़कुड़ा बॉर्डर में घेराबंदी कर आरोपियों के कब्जे से नशीली कफ सिरप बरामद की गई। जैसे ही बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सीए 6871 आरटीओ बैरियर के पास पहुंची तो चालक बोलेरो को लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे बड़कुड़ा बॉर्डर पर चैक पोस्ट के पास पकड़ा गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें एक रीवा तो दूसरा सीधी जिले का निकला।
ये आरोपी पकड़ाए
यूपी से बोलेरो के माध्यम से अवैध नशीली कफ सिरप ला रहे आरोपी सुदीप कुमार सिंह उर्फ सानू गहरवार पुत्र योगेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम रामडीह थाना बहरी जिला सीधी व रवि सिंह परिहार उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र स्व. केशव सिंह उम्र 25 साल निवासी बुढिया थाना रायपुर कर्चुलियान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।