लग्जरी कार से उड़ीसा से गांजा भर कर ला रहे थे तस्कर, कई बार्डर पार कर लिए लेकिन रीवा में पकड़े गए

नशे के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। नशा का अवैध कारोबार करने वालों की कमर तोडऩे में लगी है। इसी कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई को रीवा पुलिस ने अंजाम दिया है। उड़ीसा से लग्जरी कार में भर कर ला रहे गांजा की खेप को पुलिस ने पकड़ा है। दो गाडिय़ों में 99 किलो गांजा भरा था। पुलिस ने गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा रीवा में खपाने की तैयारी थी।

लग्जरी कार से उड़ीसा से गांजा भर कर ला रहे थे तस्कर, कई बार्डर पार कर लिए लेकिन रीवा में पकड़े गए

एसपी के निर्देश पर आईजी की स्पेशल टीम और गोविंदगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
10 लाख आंकी गई है पकड़े गए गांजा की कीमत
दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे, उनमें एक पकड़ा गया
रीवा । गुरुवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में स्थित एक ढाबा के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार से लाखों रुपए का गांजा जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपी फरार थे, जिसमें एक पकड़ा गया है, मामले में कुल 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जिसके बाद रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार की तलाशी में पुलिस को 99 किलो अवैध मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है।  पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी उड़ीसा से उक्त अवैध गांजा की खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते लेकर रीवा जिले में पहुंचे थे, मुखबिर सूचना पर  जोनल टीम और रीवा पुलिस के संयुक्त प्रयास से अवैध गांजा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ पासिंग 2 लग्जरी वाहन से अवैध गांजा सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।  पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में एएसपी अनिल सोनकर, डीएसपी उदित मिश्रा, डीएसपी हिमाली पाठक, एसआई शैल यादव, गोविंदगढ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित गोविंदगढ़ थाना की पुलिस टीम शामिल रही है।


दो सगे भाई सहित ये तस्कर पकड़ाए
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पकड़े गए गांजा तस्कारों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में शिवम तिवारी पिता रमाकांत तिवारी 24 वर्ष निवसी बडख़ुरा अमरपाटन व उमाकांत तिवारी को पकड़ा गया है जो रिश्ते में भाई हंै, इसके साथ ही मौके से शनिदयाल रावत पिता गणपत रावत 25 वर्ष नि. रतहरा व विजय गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 40 वर्ष निवासी गढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी दी गई कि एक वाहन से आरोपी पेट्रोलिंग में उपयोग कर रहे थे जबकि दूसरी कार में गांजा लोड था। बताया गया कि उड़ीसा से गांजा रीवा और सतना जिले में तस्करी के लिए लाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट  का अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से गांजा तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों के संबंध में पूंछताछ कर रही है जिसमें जिले के कई तस्करों नाम भी सामने आए हैं।


अवैध तस्करी में पूर्व में भी पकड़ी गई थी कार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय गुप्ता पूर्व में भी सतना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा गया था, इसके साथ ही रीवा के गढ़ थाना में भी इसके खिलाफ लूट व मारपीट का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध था। जानकारी दी गई कि गांजा तस्करी के लिए जिस कार का आरोपी उपयोग कर रहा था वह पूर्व में भी अवैध नशा तस्करी में पुलिस द्वारा जब्त की गई थी, जिसे न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी ने छुड़वाया और आरोपी दोबारा उसी कार क्रमांक सीजी 10 एडब्लू 1453 का उपयोग गांजा तस्करी में कर रहा था। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य गांजा तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।