लग्जरी कार से चल रही थी तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो खुली पोल , तीन धराये
अवैध कारोबार करने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देने में लगे रहते हैं । लग्जरी कारों का उपयोग भी तस्करी में कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला हनुमना थाना अंतर्गत सामने आया है । पुलिस ने लग्जरी कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो अंदर का नजारा देखने लायक था । कार में नशीली कफ सिरप लोड थी । गिनती की गई तो यह 1000 से ऊपर निकली। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रीवा। थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के अनुसार 5 अगस्त को थाना हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी । उन्हें बताया गया एक सफेद रंग की होंडा सिविक कार क्रमांक MH02 AY5839 से अवैध नशीली कफ सिरप की खेप उत्तर प्रदेश तरफ से आने वाली है। कार हनुमना बरकूड़ा बॉर्डर से हनुमना थाना की सीमा में प्रवेश करेगी। सूचना मिलने के बाद थाना हनुमना पुलिस एलर्ट हो गई । तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई मुखबिर से जॉब कार्ड नंबर की जानकारी मिली थी उस पर नजर पुलिस ने गड़ा रखी थी। जैसे ही सफेद रंग की होंडा सिविक कार बॉर्डर पार कर हनुमाना पहुंची वैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया कार की जांच की गई कार में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप थी। कार में 1439 शीशी अवैध नशीली कप सिरप पकड़ी गई। तस्करी करने में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है। तस्करी करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 354/23 के तहत धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ढाई लाख कीमती है सिरप
पुलिस ने कार से1439 सीसी अवैध नशीली आनरेक्स कफ सिरप कीमती 244630 रुपए जब्त की है। इसके अलावा एक सफेद रंग की हौंडा सिविक कार क्रमांक MH02 AY 5839 कीमत 5 लाख है।
यह आरोपी पकड़े गये
पकड़े गये आरोपियों में अमन खान पिता मुख्तार खान उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 पहाड़ी बस्ती हनुमना। (्सो्नू गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 चक्रभाटी टोला मऊगंज। इबरार खान पिता मुमताज खान उम्र 28 वर्ष निवासी घूरेहटा वार्ड क्रमांक 10 मऊगंज शामिल है।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही भूमिका
नशीली कप सिरप और आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले, प्रज्ञा पटेल , संतोष सिंह चौहान , इंद्रेश पांडे, अमर सिंह नितिन शुक्ला, शिव दुबे , कन्हैया सिंह, दिवाकर सिंह विकास सिंह, देव प्रताप सिंह , राकेश वर्मा, रत्नाकर सिंह , अमन सोलंकी, शुभम दुबे, अलका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।