तो अब रेलवे घटायेगा वंदे भारत टे्रन का किराया!
कम दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया दस फीसदी तक कम किया हो सकता है। ऐसा संकेत हाल ही में रेलवे बोर्ड ने दिया है। रेलवे बोर्ड यदि ऐसा करता है तो भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराये में 160 रुपए की कमी हो सकती है।
रीवा। भोपाल से इंदौर की दूरी 200 किमी है, इस रूट में वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार का किराया 910 रुपए है, दस प्रतिशत कटौती होने के बाद यह करीब 100 रुपए कम होगा, इसी तरह एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1600 रुपए है जो कटौती के बाद 160 रुपए तक कम हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक्जीक्यूटिव कोच का किराया 1880 रुपए है, जो कटौती के बाद 180 रुपए तक कम हो सकता है और चेयर कार का किराया जो वर्तमान में 1055 रुपए है, उसमें 110 रुपए तक की कमी आ सकती है।
उल्लेखनीय है कि 12 दिन पहले 27 जून को देश में पांच नई वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई थी। इनमें दो ट्रेन भोपाल के हिस्से में आईं। एक टे्रन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और दूसरी भोपाल रेलवे स्टेशन से इंदौर। बीते 12 दिन में जब इन दोनों वंदे भारत ट्रेन से प्राप्त राजस्व और रिक्त सीट की स्थिति को देखा गया तो पता चला कि दोनों ही ट्रेन को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। केवल दस दिन का औसत निकाला गया तो सामने आया कि सिर्फ 35 से 40 फीसदी सीट ही आरक्षित हो रही हैं। यानी 60 से 65 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। यह हाल तब है जब दोनों ही वंदे भारत ट्रेन महज आठ-आठ कोच के साथ चल रही हैं। जबकि आरकेएमपी से नई दिल्ली को चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं और सीट की संख्या 1128 है।