मतदान दल में शामिल कर्मचारियों के लिए खास खबर, इसे जरूर पढ़ें

16 नवंबर को मतदान दलों को इंजीनियरिंग कॉलेज से रवाना किया जाएगा। यहां विधानसभावार मतदान दल के कर्मचारियों के इंट्री और एग्जिट के लिए अलग अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। कर्मचारी यदि मतदान दल में शामिल हैं तो उनके लिए यह खबर काम आएगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में किस गेट से इंट्री मिलेगी। यह नीचे पता चल जाएगा।

मतदान दल में शामिल कर्मचारियों के लिए खास खबर, इसे जरूर पढ़ें

रीवा। इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम तथा नोडल अधिकारी सामग्री वितरण संस्कृति जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा गुढ़ के सामग्री वितरण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा मतदान कर्मी गेट क्रमांक 4 से प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के कर्मचारियों के लिए गेट क्रमांक 2 निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज, मनगवां, सेमरिया एवं त्योंथर के कर्मचारी तथा मतदान कर्मी गेट क्रमांक 7 निराला नगर गेट से प्रवेश करेंगे। गेट नंबर 3, गेट नंबर 5 तथा गेट नंबर 6 बंद रहेगा। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज तथा मनगवां की बसों के प्रवेश के लिए तथा कर्मचारियों के प्रवेश के लिए गेट नंबर 4 से भी सुविधा दी गयी है। मतदान दल में शामिल जो अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहनों से इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेगे वे सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अपने वाहन पार्क करेंगे। सड़क के किनारे अथवा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में अपने वाहन न छोड़े। इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर पार्किंग तथा गेट के संबंध में पूरी जानकारी प्रदर्शित की गयी है। यहां सहायता दल भी तैनात रहेगा।
-----------------
मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्र के अंदर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट तथा कैमरे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 132 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदान केन्द्र में केवल निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर तथा पीठासीन अधिकारी ही आवश्यकता होने पर मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे। मतदाता तथा अन्य व्यक्ति मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन लेकर न आये। मोबाइल फोन के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया कर्मियों को प्राधिकृत पत्र जारी किये गये हैं। इस प्रवेश पत्र के साथ ही मीडिया कर्मी मतदान परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार ही कार्य संपादन की अनुमति होगी। मीडिया कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कव्हरेज करते समय किसी भी स्थिति में मतदान की गोपनीयता भंग न हो तथा मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। मीडिया कर्मी मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि के बाहर ही किसी व्यक्ति या मतदाता का इंटरव्यू ले सकेगे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रवेश पत्र में अंकित निर्देशों का पालन करते हुए सभी पत्रकार निर्वाचन कार्य का कव्हरेज करेंगे।