स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, नया विवि के बाद एक और बड़ी सौगात, जानिए अब क्या होने वाला है निर्माण

रीवा को फिर एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नया जिला न्यायालय भवन, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के बाद अब एक और संस्थान की शुरुआत होने वाली है। इसके निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जमीन भी लगभग फाइनल हो चुकी है। कलेक्टर ने निरीक्षण किया है। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, नया विवि के बाद एक और बड़ी सौगात, जानिए अब क्या होने वाला है निर्माण
निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
रीवा। प्रदेश में रीवा इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में तेजी से विकास कर रहा है। यहां हर वह सुविधाएं और संस्थाएं लाई जा रही हैं, जो अन्य बड़े शहरों में मौजूद हैं। रीवा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के मामले में अब धनी हो गया है। अब तकनीकी के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने लगा है। जल्द ही रीवा में आईटी पार्क का भी निर्माण होगा। इसके लिए जमीन की तलाश भी लगभग खत्म हो गई है। रीवा में 30 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण के लिए कालेज चौराहा के समीप स्थान प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया है। प्रस्तावित स्थल में वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मेकेनिकल शाखा का कार्यालय संचालित है। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित स्थल की माप करके पूरा विवरण प्रस्तुत करें। एसडीएम हुजूर प्रस्तावित भवन में संचालित कार्यालय को शिल्पी प्लाजा में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। प्रस्तावित जमीन को आईटी पार्क निर्माण के लिए देने से पूर्व समस्त औपचारिकताएँ सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित औद्यागिक विकास निगम के जिला प्रबंधक यूके तिवारी ने प्रस्तावित आईटी पार्क के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित स्थल पर सरलता से आईटी पार्क का निर्माण हो सकेगा। इसके भूतल में पॉर्किंग की व्यवस्था रहेगी। आईटी पार्क के लिए 6 मंजिलों के भवन का निर्माण किया जाएगा। मौके पर एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।