बुद्ध जन्मोत्सव पर प्रतिमा का हुआ अनावरण, डिप्टी सीएम ने कहीं यह बड़ी बात

कोठी कंपाउंड वाटिका में 2587वां बुद्ध जन्मोत्सव उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बुद्ध की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया। बुद्ध की प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
मनायी गयी 2587वीं बुद्ध जयंती
उप मुख्यमंत्री ने किया बुद्ध की नवीन प्रतिमा का अनावरण
रीवा। उप मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि महामानव तथागत बुद्ध ने संपूर्ण विश्व को शांति और मानवता के संदेश देते हुए पंचशील का सिद्धांत बताया।  हमें ऐसे महामानव के मार्ग पर चलकर उनका अनुशीलन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस एल बौद्ध ने कहा कि तथागत बुद्ध ने जन्म लेकर समाज के सभी वर्गों को एक रास्ते में लाने का काम किया। हम सब संकल्प लें की बुद्ध के बताए मार्ग  पर चलेंगे। लोकार्पण के कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की नव निर्मित भव्य प्रतिमा का उपस्थित संत जनों एवं अनुयायियों के मौजूदगी  लोकार्पण हुआ। अनावरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुर्मी छत्रिय समाज के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह प्रो. राजमणि पटेल सरदार पटेल संस्थान के प्रवक्ता एडवोकेट राजेंद्र पटेल पूर्व सांसद देवराज सिंह नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडे पूर्व विधायक शीला त्यागी सी एल यादव आरएस वर्मा डॉ. यू आर सिंह डॉ.राकेश पटेल रविंद्र बौद्ध आर्यन पटेल पंकज सिंह बद्री कुशवाहा, इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह, आरके सिंह, शकुंतला सिंह, बैजनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
------------------------   
अंबेडकर भवन इटौरा में मनाई गई बुद्ध जयंती
भारती बौद्ध महासभा के तत्वाधान में अंबेडकर भवन इटौरा बाईपास के पास महामानव तथागत बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद चुरहट जिला सीधी के पूर्व पार्षद शिवनाथ प्रसाद रहे। एस एल बौद्ध वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता तथा आर एस बौद्ध प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा महामानव तथागत बुद्ध एवं संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महामानव तथागत बुद्ध ने संपूर्ण विश्व को शांति और मानवता का संदेश देते हुए पंचशील का सिद्धांत बताए, हमें ऐसे महामानव के मार्ग पर चलकर उनका अनुयाई बनना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर एस बौद्ध ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तथागत बुद्ध ने संपूर्ण विश्व को प्रज्ञा शील करुणा मैत्री व शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस एल बौद्ध ने कहा कि आज का दिन बहुत ही गौरवांवित वाला दिन है इस दिन को तथागत बुद्ध ने जन्म लेकर के सभी वर्गों को एक रास्ते में लाने का काम किया। रामसुजान साकेत अध्यक्ष वि.वि अपाक्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम में बीपी बौध्द,राम शिरोमणि साकेत सतना,उमेश कुमार वर्मा,प्रज्ञा बौद्ध,अनिल बौद्ध,संजय वर्मा राजबहोर बौद्ध,द्वारिका सिंह बौद्ध राजकुमारी बौद्ध प्रज्ञा बौद्ध सुशीला बौद्ध साहिल साकेत राजकुमार वर्मा सहित अंबेडकर अनुयायी जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहे।