25 लाख की चोरी गई लहसुन मिल गई, एक आरोपी भी पकड़ा गया

रास्ते से गायब हुआ 1 ट्रक लहसुन को पुलिस ने तलाश लिया है। 25 लाख की लहसुन शाजापुर के सुजालपुर मंडी से यूपी के लिए निकली थी। अचानक ट्रक ही गायब हो गया था। ट्रक रीवा में क्योंटी पुल के पास मिला था। ड्राइवर गायब था। पुलिस ने जांच शुरू की तो मुख्य आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ली है। निशानदेही पर 25 लाख का लहसुन भी बरामद कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

25 लाख की चोरी गई लहसुन मिल गई, एक आरोपी भी पकड़ा गया
file photo

रीवा। थाना प्रभारी गढ़ जेपी ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को शमशाद अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार 22 वर्ष निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 5235 में लोड उसकी 25 लाख रुपये कीमत की लहसुन गायब हो  गर्ई है। पुलिस ने धारा 342, 382, 120 बी एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया। इस दौरान ट्रक क्योटी पुल के पास से बरामद कर लिया गया। ट्रक चालक विजय कुमार पटेल पुत्र सत्य नारायण पटेल 25 वर्ष निवासी जमुई थाना गढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। इस दौरान चालक ने लहसुन की खेप गायब करना कबूल किया। लिहाजा उसकी निशानदेही पर गायब हुई लहसुन को बरामद कर लिया गया।
----------------
बोलेरो सवार आरोपियों की तलाश जारी
वहीं सामने आया है कि इस कृत्य में एक बोलेरो में सवार कुछ लोग भी शामिल थे। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात बोलेरो सवारों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा खलासी भी बराबर का हिस्सेदार था, जिसकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिससे अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।