अजब गजब विरोध: आयुर्वेद छात्रों ने सीएम और पीएम को बैठाया फिर कराया हवन
आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सरकार के लिए सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन किया। इस हवन में सीएम और पीएम का पुतला बनाकर बैठाया गया। इनसे भी हवन कराया गया। आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों के इस विरोध की चारों तरफ चर्चाएं रहीं।
रीवा। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। इस मौके पर आयुर्वेद छात्रों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ-हवन का आयोजन कराया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को भी शामिल कराया। इसके उपरांत छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमेंं छात्रों ने अपनी मांग को दोहराते हुए बताया कि आयुर्वेद के छात्रों को सीपीआई से लिंक किया जाए, जिससे सारे डॉक्टर्स का वेतन समान हो। साथ ही, सभी सरकारी भर्ती एमपीपीएससी, यूपीएससी के पेपर हर साल आयोजित हों। एमपीएमएसयू जबलपुर विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर जारी करने के साथ आयुर्वेद छात्रों को मेडिकल लीव का प्रावधान मिले। इन मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में आंदोलन हुआ।