मतदाता हों जागरुक इसलिए छात्रों ने किया यह काम, पढ़िए और भी बहुत कुछ

विधानसभा चुनाव के पहले प्रशासन मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान चला रही है। स्कूल कॉलेज के छात्रों का सहयोग ले रही है। मानव श्रृखला बनाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। सभी स्कूलों में मानव श्रृखला बनाई जा रही है। यह आसमान से जमीन में उकेरे गए शब्दों की तरह दिख रही थी।

मतदाता हों जागरुक इसलिए छात्रों ने किया यह काम, पढ़िए और भी बहुत कुछ

रीवा। मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल कराने के लिए रीवा और मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि 24 अगस्त को सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा, शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा तथा शासकीय महाविद्यालय मनगवां में मानव श्रृंखला बनाई गई। मतदाता जागरूकता के लिए दो स्कूलों शासकीय एसके हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा तथा शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा में भी मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा आम नागरिकों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। मानव श्रृंखला में शामिल सभी व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
आज यहां बनाई जाएगी मानव श्रृखला
 25 अगस्त तक जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मानव श्रृंखला बनाई जा रही हैं। इस संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि 25 अगस्त को चार स्थानों पर मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इस दिन शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़, शासकीय महाविद्यालय मऊगंज, सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना तथा सीएम राइज पीके स्कूल रीवा में भी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी।
अब घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं
यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और आपका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी हुई है। अपना फोन उठाइए और घर बैठे मतदाता सूची में नाम शामिल कराइए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन पर एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसके बाद अपनी आईडी तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करें। मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से अपनी जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराकर प्रपत्र 6 में नाम जोडऩे के लिए आवेदन करें। इसी तरह वोटर सर्विस पोर्टल पर भी आईडी बनाकर तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करके उसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन स्वीकार होने पर दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर रेफरेंस नम्बर प्राप्त होगा। इसके माध्यम से अपना मतदाता परिचय पत्र इपिक कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।
मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण: 49600 आवेदन हुए दर्ज
 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। रीवा और मऊगंज जिले की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में 23 अगस्त तक मतदाता सूची के संबंध में 49 हजार 600 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 34 हजार 678 आवेदन पत्र मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त हुए हैं। जिले भर में मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए मतदाता दस्तक अभियान 23 से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा फार्म 6 में प्राप्त इन आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए 23 अगस्त तक 34 हजार 678 आवेदन,  नाम पृथक करने के लिए 9 हजार 163 आवेदन तथा मतदाता के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में जाने के लिए 5 हजार 759 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में शिविर लगाए जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 2 अगस्त से 23 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 3543, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 4201, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 2896, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 5324 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 4345 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 5106, विधानसभा क्षेत्र रीवा में 4831 तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 4432 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है।