स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज का फर्जीवाड़ा छात्रों ने खोला, छात्रवृत्ति हड़पी अब और फीस की कर रहे डिमांड
स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज रामनई के दर्जनों छात्र मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने कलेक्टर से प्रबंधन समिति पर नियम विरुद्ध शुल्क जमा करने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर से पूर्व में जमा शुल्क के आधार पर नामांकन कराकर परीक्षा कराए जाने की मांग की गई है।
शुल्क के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का लगाया आरोप
रीवा। स्वास्तिक कॉलेज की प्रभा कोल, रीनू कोरी, खुशबू सिंह, खुशबू पटेल, नेहा पटेल, नीतू पटेल, प्रीती साकेत, आकांक्षा पटेल, आकांक्षा बिडहा, रागिनी पटेल, शालू बंसल, मधु पटेल, रंजना सिंह, तारा पटेल और कल्पना पटेल मंगलवार को एक शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत में बताया कि वह सभी स्वास्तिक नर्सिंग कॉलेज रामनई के छात्र है। वर्ष 2021-22 में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश लिए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने प्रबंधन से विवि में नामांकन कराने और परीक्षा कराने की बात कही गई तो प्रबंधन ने 30 हजार रुपए जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद ही विवि में नामांकन और परीक्षा कराने की बात कही गई। छात्राओं का कहना है कि वह सभी एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्र हैं। उन्हें जो छात्रवृत्ति शासन से मिलती है। उसी से कॉलेज की फीस जमा कर देते हैं। वह राशि कॉलेज को रिफंड कर देते हैं। इसके बाद भी प्रबंधन जबरदस्ती नामांकन के लिए नियम विरुद्ध फीस की मांग कर रहा है। कॉलेज के छात्रों का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज में जब उन्होंने प्रवेश लिया था तब उनके मूल दस्तावेज जमा करा ली गई थी। मूल दस्तावेज भी वापस नहीं किया जा रहा है। सभी छात्रों का कॉलेज में प्रवेश एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के आधार पर हुआ था। फिर भी स्वास्तिक कॉलेज नियम विरुद्ध फीस की मांग कर रहा है। छात्रों ने कलेक्टर से मामले की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।