रीवा के RIT कॉलेज के छात्रों ने नारेबाजी, कालेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
आरआईटी कॉलेज के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने हंगामा कर दिया विभाग के बाहर जमकर नारेबाजी की । कक्षाएं नियमित रूप से संचालित न होने का आरोप लगाया। छात्रों के हमने के बाद आर आई टी कॉलेज की पोल खुल गई है । यहां बिना फैकल्टी के एडमिशन दे दिए गए हैं। अब छात्रों की पढ़ाई ठप है।
Vindhyabulletin.com रीवा।मिली जानकारी के अनुसार आरआईटी कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है। छात्रों का कहना है की कॉलेज में कक्षाएं नही लगती है। न ही उपस्थिति दर्ज की जाती है। केवल फीस जमा करने के लिए बस फोन लगा लिया जाता है। जैसा की हम सब जानते है ।फार्मेसी एक प्रैक्टिकल कोर्स है। लेकिन कॉलेज में न तो प्रैक्टिकल करने के लिए कोई इंस्ट्रूमेंट्स है और न ही उपयोगी केमिकल्स ही यहां मौजूद हैं। यहां तक की कॉलेज के लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबें तक नहीं होने का आरोप छात्रों ने लगाया है और कालेज के बाहर हंगामा कर दिया है छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि लाइब्रेरी में 20 साल से भी पुराने प्रकाशक की किताबें है। कैसे पढ़ाई करें।
छात्रों की मांगे
छात्रों ने हर विषय के अनुभवी क्वालिफाइड प्रोफेसर्स की मांग की है और उनका कहना है की सभी कक्षाएं समय सारणी के अनुसार लगे। सभी विषय के हर एक प्रैक्टिकल कराए जाएं। लाइब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
रीवा में प्राइवेट कालेजों का यही हाल है
रीवा में कई महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं जिनमें रीवा आरआईटी के फार्मेसी शाखा जैसा ही हाल है। कॉलेज में स्टूडेंट को एडमिशन तो दे दिए जाते हैं लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिलती । पर्याप्त संख्या में शिक्षक तक नहीं रहते हैं। सिर्फ बिल्डिंग दिखाकर छात्रों और उनके विभागों को बेवकूफ बना दिया जाता है। इनकी समय-समय पर जांच तक नहीं होती।