छात्रों ने मॉडल साइंस कॉलेज के गेट पर जड़ दिया ताला, जमकर किया हंगामा
मंगलवार को अग्रणी मॉडल साइंस कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र आंदोलन पर उतर आए। कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। 20 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। जल्द से जल्द निराकरण की मांग की गई है।
20 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन प्राचार्य को छात्रों ने सौंपा, जल्द निराकरण की मांग
रीवा। जिला का अग्रणी मॉडल साइंस कॉलेज आए दिन किसी ने किसी विवाद में ही फंसा रहता है। यहां छात्रों का हंगामा आम हो गया है। अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है। मंगलवार को फिर से यहां हंगामे की स्थिति खड़ी हो गई। छात्रों ने जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे कॉलेज के प्रमुख द्वार पर तालाबंदी की गई। छात्र 20 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़े रहे। प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को निराकृत करने का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ यह भी चेतावनी दी गई हैकि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह फिर से आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। आंदोलन करने वालों में प्रमुख रूप से अभिनय सिंह बघेल, हर्ष साहू, रिशु तिवारी, सत्यम तिवारी, राहुल पाण्डेय, आशु दुबे, शिवम शुक्ला, अभय, उत्कर्ष, मानस पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, प्रेषिका, अभिनव, आयुष, प्रकाश, सत्येन्द्र सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र मौजूद रहे।
छात्रों ने यह की है मांग
1. महाविद्यालय में स्थित बोटेनिकल गॉर्डन जो लगातार उपेक्षाओ का शिकार हो कर अपना अस्तित्व खोता जा रहा हैं,महाविद्यालय में छात्रो के प्रायोगिक विषय में सम्मिलित गार्डनिंग जो एमएससी प्रयोग व बीएससी हृश्वक्क में मुख्य विषय है, को औषधि ज्ञान भी अवश्य है,किंतु महाविद्यालय में स्थित औषधीय उद्यान अस्त व्यस्त है, जिसका पुन: कायाकल्प करके विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिये उपयोगी बनाया जाए।
2.महाविद्यालय की करीब 3000 छात्र संख्या है, जिसके लिये स्वच्छ पेयजल आरओ वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाए।
3.महाविद्यालय में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रूप से चालू किया जाए । साथ ही आवश्कतानुसार नए कैमरों की व्यवस्था की जाए। साथ ही महाविद्यालय के नए भवन में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
4.महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने के लिये पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाए साथ में महाविद्यालय के नए भवन में आज तक एक भी फर्नीचर की व्यवस्था नहीं कराई गई है जो की तत्काल कराई जाए।
5.महाविद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त खेल मैदानों का सुधार कराया जाए साथ ही विद्यार्थियों के लिये पर्याप्त खेल सामग्री की व्यवस्था कराई जाए।
6.महाविद्यालय परिसर में स्वक्छता का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही महाविद्यालय के नए भवन में भी स्वच्छता की ओर ध्यान दिया जाए।
7.महाविद्यालय के प्रांगण स्थित मंच की मरम्मत कर उसे उपयोग युक्त बनाया जाए।
8. महाविद्यालयो का मुख्य उद्देश्य विद्यर्थियों को शिक्षा प्रदान करना है, साथ ही विद्यार्थीयो की हर समस्या का निराकरण करना,किंतु प्राचार्य के अफसर शाही रवैये के कारण छात्रों को अपनी समस्याए रखने के लिये 3 बजे से 5 बजे का समय निर्धारित किया गया हैं,जो कि पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है,तत्काल प्रभाव से इसे बदल कर 11 से 5.30 तक किया जाए।
9. नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम का एक अहम हिस्सा गल्र्स एनसीसी विंग को महाविद्यालय में पुन: प्रारम्भ किया जाय।
जिससे छात्राओ को सेना क्षेत्र में जाने में मदत मिले।
10.महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के उनके नियुक्त स्थान में कार्यरत किया जाय,साथ ही उसकी सूची महाविद्यालय में चस्पा की जाए।
11.महाविद्यालय के प्रसाधन में पानी की व्यवस्था कराई साथ ही उसकी मरम्मत भी कराई जाए।
12.महाविद्यालय के आंगन में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगवाई जाएं।
13. प्रायोगिक लैब में स्वक्छता का विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही पर्याप्त प्रायोगिक उपकरणों की व्यवस्था की जाए।
14. महाविद्यालय के पुस्तकालय में एनईपी नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें तत्काल मंगाई जाए और साथ में ही विद्यार्थियों का लाइब्रेरी कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए।
15. महाविद्यालय परिसर में एकल खिड़की व हेल्प डेस्क तुरंत बनाए जाए।
16. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के वाहन पार्किंग के लिए तीन सेट का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।
17. महाविद्यालय का पुराना भवन जो की जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत करके उसकी पुताई जल्द से जल्द कराई जाए।
18. महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन हो साथ ही महाविद्यालय परिसर में उसकी समय सारणी चंपा की जाए।
19. महाविद्यालय में पर्याप्त गायन यंत्र की व्यवस्था कराई जाए जिससे छात्र-छात्राओं को युवा उत्सव में समस्या का सामना न करना पड़े।
20.प्राचार्य से मिलने व अपनी बात रखने के लिये कोई भी छात्र स्वतंत्रता है, जिसका उपयोग हर छात्र कर सकता है,इस व्यवस्था को सुचारू रखा जाए और साथ ही प्राचार्य द्वारा इस बात का भी ध्यान रखा जाए की महाविद्यालय में किसी भी छात्र-छात्रा और महाविद्यालय के कर्मचारी से अभद्रता और दुव्र्यवहार से बात ना किया जाए।
---------
कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा
मंगलवार को महाविद्यालय का दिन हंगामे के बीच ही गुजरा। छात्रों के प्रदर्शन के इतर कुछ कर्मचारियों ने भी मंगलवार को प्रदर्शन किया। जनभागीदारी मद से तैनात करीब दर्जन भर कर्मचारियों को बिना किसी ठोस कारण के निकाल दिया गया। जिसका विरोध कर्मचारियों ने किया। कर्मचारियों ने कहा कि अभी कक्षाएं शुरु हुई हैं, जिसके चलते महाविद्यालय में कर्मचारियों की मांग बढ़ी है। ऐसे में, अचानक कर्मचारियों को निकाल देना समझ से परे हैं। कर्मचारियों ने प्राचार्य से सभी कर्मचारियों को सेवा में वापस लेने की मांग उठाई है।