अनुगूंज में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, डिप्टी सीएम हुए गदगद बोले कला जीवन को सही दिशा देते हैं

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गतदिवस कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के अनुगूंज कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित होने के साथ-साथ व्यक्ति का संस्कारित होना आवश्यक है। कला और अच्छे संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं। शिक्षा के साथ कला कौशल होने पर ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है। कला के बिना हमारा जीवन पूरी तरह से नीरस होगा।

REWA.शिक्षा विभाग के अनुगूंज कार्यक्रम में विद्यार्थियों के गीत संगीत और नृत्य कला की प्रतिभा को निखरने का अवसर दिया है। शिक्षा विकास की कुंजी है। हर विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा से ही अच्छा कैरियर और अच्छा जीवन बनेगा। विद्यार्थियों को सही दिशा देने और नई शिक्षा नीति को प्रभावी रूप से लागू करके देश को विश्व गुरू बनाने का गुरूतर दायित्व शिक्षकों पर है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की राह में भटकने की वजह सही दिशा में विकास के कदम बढ़ाये यदि भावी पीढ़ी नशे की शिकार हो गयी तो हर तरह का विकास निरर्थक हो जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को अनुगूंज कार्यक्रम के लिए बधाई दी।  समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने नई शिक्षा नीति लागू की है। इसके माध्यम से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तथा रोजगार मूलक शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं। इससे आत्मनिर्भर युवा पीढ़ी का निर्माण होगा। युवाओं को शिक्षा, संस्कृति, खेल और कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। कला जीवन की निराशा को दूर कर देती है। समारोह में अतिथियों का स्वागत संयुक्त संचालक शिक्षा के.पी. तिवारी ने किया। संभागीय अनुगूंज कार्यक्रम में रीवा संभाग के सभी जिलों के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, लोकगीत, नाटक आदि की रोचक प्रस्तुति दी। बघेली लोकगीत तथा राई नृत्य ने सबका मनमोहा। समारोह में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला पंचायत सदस्य दीपक वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय आरएन पटेल, प्राचार्य पीके स्कूल वरूणेन्द्र प्रताप सिंह, जीपी उपाध्याय,  शिवानंद तिवारी, श्यामनारायण शर्मा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।