इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसी उमड़ी भीड़ की मानों मेला लगा हो, बसों से रवाना हुए मतदान दल

शुक्रवार को मतदान होना है। इसके पहले गुरुवार को मतदान सामग्री के साथ दलों का रवाना किया जाना था। सभी को इंजीनियरिंग कॉलेज बुलाया गया था। ईवीएम, व्हीव्हीपेट और मतदान सामग्री देकर सभी मतदान दलों को मतदान केन्द्रो के लिए रवाना किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज की सुबह हालत ऐसी थी जैसे कोई मेला लगा हो। सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। सड़क से लेकर मैदान तक भरा हुआ था। बसों से सभी मतदान कर्मियों केा रवाना किया गया। इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसी उमड़ी भीड़ की मानों मेला लगा हो, बसों से रवाना हुए मतदान दल

देर शाम तक सभी मतदान दल मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए
कलेक्टर की मौजूदगी में मतदान सामग्री का हुआ वितरण
रीवा। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र रीवा में शुक्रवार को मतदान होना है। रीवा में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना किया जाना था। सभी कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तलब किया गया था। मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही चुनाव सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया था। चुनाव सामग्री का वितरण जिला निर्वाचन अधिकारी के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर निरीक्षण में लगी रहीं। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गुरुवार की सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल रहा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान दलों के लिए व्यवस्थायें सुनिश्चित की। इनकी मौजूदगी में ही मतदान दलों को मतदान सामग्री, ईवीएम और व्हीव्हीपेट का वितरण किया गया। मतदान दल के सदस्यों ने विधानसभावार बनाये गये अलग-अलग काउंटरों से मतदान दलों ने मतदान सामग्री और ईव्हीएम प्राप्त की। मतदान दलों के लिए विधानसभावार अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर बसें तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गयी थी जो मतदान कर्मी निजी वाहनों से चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सुरक्षित रखवाये गये। पूरे उत्साह और प्रसन्नता के साथ मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया। पिंक बूथ में तैनात मतदान दल की सभी महिला कर्मचारियों ने भी निर्धारित स्थलों से मतदान सामग्री प्राप्त करके पिंक बूथों के लिए रवाना हुईं। देर शाम तक सभी मतदानकर्मी निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंच गए थे। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

सुबह सड़कों पर थी भारी भीड़
गुरुवार की सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर और बाहर भारी भीड़ थी। मतदान दल में शामिल कर्मचारी यहां पहुंच रहे थे। कई कर्मचारी पैदल ही आ रहे थे। कई अपने वाहनों से आए थे। इनके कारण पूरी सड़क पर सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। यही नजारा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर का भी था। यहां हालात ऐसे थे जैसे मेला लगा हो। मतदान कर्मियों को सुबह 7 बजे बुलाया गया था। समय पर पहुंचने की होड़ सी मची थी।
---------

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विभिन्न मतदान केंद्रो का मतदान दलों के पहुंचने के बाद भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों से मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारियों जैसे प्रपत्र एवं रजिस्टर संधारित करने व अन्य के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट का पूर्व से निरीक्षण कर लें तथा मतदान दिवस पर माकपोल के समय एजेंटों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के बीएलओ को निर्देशित किया कि माकपोल के समय एजेंट उपस्थित रहें ऐसी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने महेश मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित चार मतदान केन्द्रों, शासकीय हाई स्कूल दुआरी में स्थापित दो मतदान केन्द्रों तथा शासकीय हाई स्कूल चोरहटा में बनाये गये चार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने मतदान दल कर्मियों के लिए भोजन एवं चाय, नास्ते आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश नगर निगम एवं जनपद के अधिकारियों को दिये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा संबंधित  मतदान केन्द्रों के सेक्टर ऑफिसर तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------

अपर कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदान दलों के रवाना होने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने ग्राम पटेहरा और अतरैला में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदान दल के सदस्यों से मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मतदान दल के सदस्य तथा स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे।