मीटर से कर रहे थे ऐसी चोरी की विद्युत विभाग के ही होश उड़ गए

बिजली चोरी करने के लिए उपभोक्ता तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे ही चोरी करने की जुगत उर्रहट में एक उपभोक्ता ने भी अपनाई जो जांच में पकड़ा गया। मीटर में साइड से होलकर अंदर से डायरेक्ट बिजली जलाई जा रही थी। उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत विभाग ने चोरी का प्रकरण बनाया है।

मीटर से कर रहे थे ऐसी चोरी की विद्युत विभाग के ही होश उड़ गए

रीवा। ज्ञात हो कि बिजली चोरी और लाइन लास के मामले में रीवा सबसे आगे हैं। उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बाज नहीं आते। मीटर से छेड़छाड़ और केबिल में डायरेक्ट कटिया फंसा कर बिजली चोरी करने के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग ने एक अलग ही मामला पकड़ा है। शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम उर्रहट में घरों के मीटर की जांच कर रही थी। जांच के दौरान शंकर प्रसाद गुप्ता पिता हर्षित गुप्ता के घर के मीटर में बड़ी गड़बड़ी मिली। आकस्मिक निरीक्षण सहायक अभियंता सनातन शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता के परिसर में लगे 3 फेज के मीटर में प्रथम दृष्टया छेडख़ानी पाई गई। पंचनामा बनाया गया। पंचनामा बनाकर मीटर को जांच के लिए सतना एलटीएमटी लैब भेजा गया। एलटीएमटी लैब में उपभोक्ता की उपस्थिति मीटर की जांच कराई गई। इसमें मीटर से छेडख़ानी पाई गई। इस मामले में विद्युत विभाग ने उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्ररकण दर्ज किया। वार्षिक बिलिंग का भुगतान न होने की दशा में प्रकरण को विशेष विद्युत न्यायालय रीवा में दर्ज कराने की तैयारी है।


मीटर की बाड़ी सील थी लेकिन साइड से कर दिया था होल
मीटर के जांच के दौरान पाया गया कि मीटर की बॉडी सील थी। मीटर की बाडी के बायी तरफ निशान पाया गया। तकनीकी परीक्षण में मीटर डायल तथा एक्यूरेसी टेस्ट में 40 फीसदी तक धीमा ाया गया। सूक्ष्म परीक्षण के लिए मीटर को खोला गया। इसमें मीटर के बायीं तरफ होल पाया गसा और होल के सामने मीटर के आर फेज के सीटी के तार कटे पाए गए। होल के ऊपर प्लास्टिक फिल्म के टुकड़े में कुछ एडजेस्टिव मटेरियल लगा कर बंद किया जाना पाया गया।