अचानक रात को भड़के अस्पताल अधीक्षक फिर मच गई भदगड़, भागने लगीं प्राइवेट एम्बुलेंस

अधीक्षक से कई छात्राओं ने छेडख़ानी की शिकायत की। शिकायत सुनते ही अधीक्षक गेट के बाहर पहुंचे और बाहर खड़े प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों को खदेडऩा शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए कि अब गेट के बाहर कोई भी एम्बुलेंस खड़ी न हो।

अचानक रात को भड़के अस्पताल अधीक्षक फिर मच गई भदगड़, भागने लगीं प्राइवेट एम्बुलेंस

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर कांड के बाद अलर्ट मोड पर है प्रबंधन
डॉक्टर और नर्सों ने गंदे कमेन्ट्स किए जाने की शिकायत की
रीवा। सोमवार की रात को संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा अचानक गेट के बाहर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल के गेट के बाहर खड़ी प्राइवेट एम्बुलेंस को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। सुरक्षागार्ड को फटकार भी लगाया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि अब दोबारा सड़क के किनारे कोई भी प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी न हो। दर असल मेडिकल कॉलेज परिसर में ही गल्र्स हास्टल बना हुआ है। रात में जूनियर डॉक्टर काम करने के बाद इसी रास्ते से होकर हास्टल जाती है। उन्हें आए दिन गंदी गंदी पब्तियां कसी जाती है। इसी की शिकायत डॉक्टर और नर्सों ने अधीक्षक से की। इसके बाद वह एक्शन मोड पर आए। उन्होंने सभी प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों को मौके से खदेड़ दिया। साथ ही सुरक्षागार्डों को सख्त निर्देश जारी किए कि आज के बाद एक भी प्राइवेट एम्बुलेंस गेट के बाहर खड़ी न हो। अधीक्षक की सख्ती देखते हुए सभी प्राइवेट एम्बुलेंस चालक रफूचक्कर हो गए।


पुलिस से भी की जाएगी शिकायत
डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन थोड़ी गंभीर हुआ है। स्टाफ नर्सों और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस से भी शिकायत की जाएगी। अस्पताल और हास्टल के बीच उनके साथ की जानी वाली छेडख़ानी और फब्तियों को लेकर पुलिस थाना में भी शिकायत की तैयारी है।
--------------
कुछ यूजी छात्राओं ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि प्राइवेट एम्बुलेंस के कर्मचारी आते जाते गंदे गंदे कमेंट्स करते हैं। शिकायत के बाद इन्हें हटाया गया है। सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अब कोई भी प्राइवेट एम्बुलेंस गेट के बाहर खड़ी होती है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक
संजय गांधी अस्पताल रीवा