सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को मिले 7 नए चिकित्सक, जल्द ही दर्ज कराएंगे आमद, कई विभागां का संकट होगा खत्म
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों का संकट खत्म होने वाला है। 7 नए डॉक्टर ज्वाइन करने वाले हैं। आवेदनों की छानबीन के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। जल्द ही ज्वाइनिंग भी कर लेंगे।

सालों से सुपर स्पेशलिटी के पद खाली पड़े हैं, 100 पद स्वीकृत हैं इसमें से आधे भी नहीं भरे
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों के 100 पद स्वीकृत हैं। इन स्वीकृत पदों के मुकाबले काफी कम पदों पर भी डॉक्टरों की निुयक्ति हो पाई है। लगातार प्रक्रिया जारी है। हाल ही में चिकित्सा शिक्षकों के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इनमें से 7 चिकित्सकों के नाम छानबीन के बाद पात्र पाए गए थे। इन सभी को इंटरव्यू के लिए चिकित्सा महाविद्यालय में बुलाया गय था। इंटरव्यू के बाद अब फाइनल सूची जारी होना शेष है। इसके साथ ही ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाएगा। इन डॉक्टरों के ज्वाइनिंग के बाद कई विभागों को नए चिकित्सक मिल जाएंगे। इससे काफी हद तक मरीजों की परेशानियां कम होगी। चिकित्सकों की कमी भी पूरी होगी।
इन विभागों को मिलेंगे नए चिकित्सक
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए जिन आवेदनों को छानबीन के बाद पात्र पाया गया है। उसमें सह प्राध्यापक न्यूरोलॉजी के लिए डॉ निपुन सप्रू, कार्डियक सर्जरी सह प्राध्यापक के लिए डॉ इमरान खान मंसूरी, सीटीवीएस एनेस्थीसिया सह प्राध्यापक के लिए डॉ मुनीर अहमद खान, सह प्राध्यापक एनेस्थीसिया न्यूरोसर्जरी में डॉ लाल प्रवीण सिंह, यूरोलॉजी में सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ हिमांशु पाण्डेय, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी कॉर्डियोलॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद के लिए डॉ चंद्र कुमार सिंह को पात्र पाया गया है।