सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन बंद, 10 दिन नहीं होगी जांच ,जानिए क्या है वजह
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 10 दिनों में सीटी स्केन की जांच नहीं होगी। एमआरआई मशीन के इंस्टालेशन के कारण जांच बंद कर दी गई है। 10 दिनों तक मरीजों को प्राइवेट सेंटरों में ही जांच कराना पड़ेगा।

एमआरआई मशीन के इंस्टालेशन के कारण बंद की गई है मशीन
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की सुविधा में एक और इजाफा होने वाला है। करोड़ों की लागत से नई एमआरआई मशीन लगाई जा रही है। एमआरआई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंच गई है। इसके इंस्टालेशन का काम शुरू हो गया है। इंस्टालेशन के दौरान सीटी स्केन मशीन भी प्रभावित होगी। इसके कारण इसे बंद रखने जाने का निर्णय लिया गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीटी स्कैन को फिलहाल 10 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब इसे दोबारा एमआरआई के इंस्टालेशन के बाद ही शुरू किया जाएगा। तब तक मरीजों को जांच के लिए परेशानी जरूर उठानी पड़ेगी।
सीटी स्केन के पास ही स्थापित हो रही एमआरआई
सुपर स्पशेलिटी अस्पताल में सीटी स्केन सेंटर के पास ही एमआरआई भी इंस्टाल की जा रही है। मशीन को पूरी तरह से वातानुकूलित परिसर में ही चलाया जा सकता है। यही वजह है कि इसके लिए कक्ष भी उसी तरह से बनाया जा रहा है। एमआरआई के इंस्टालेशन का काम जारी है। भारी भरकम मशीन होने के कारण सीटी स्केन जांच भी प्रभावित होगी। इसे बंद करने के निर्णय के लिए कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के निर्णय के बाद ही 20 अप्रैल तक जांच को बंद कर दिया गया है।
मई से शुरू हो जाएगा एमआरआई सेंटर
करोड़ों रुपए की लागत से एमआरआई मशीन स्थापित की जा रही है। इंस्टालेशन के बाद कुछ दिनों तक इसे ट्रायल रन में डाला जाएगा। इसके बाद मरीजों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल इसे चलाने के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास टेक्नीकल स्टाफ नहीं है। स्टाफ की डिमांड भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद टेक्नीकल स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद ही एमआरआई जांच की सुविधा मरीजों को मिल पाएगी।
--------------------------------
20 अप्रैल तक के लिए सीटी स्कैन जांच बंद की गई है। एमआरआई मशीन इंस्टाल की जानी है। इसके कारण ही जां बंद की गई है। एमआरआरई संभवत: अगले महीने से शुरू हो जाएगी।
डॉ अक्षय श्रीवास्तव
अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा