सुपर स्पेशलिटी के नेफ्रोलॉजिस्ट ने छोड़ी नौकरी, उन्हें इस बात का लगा सदमा, रिजाइन के लिए इसका कर रहे थे इंतजार
super specialty rewa के एक और डॉक्टर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। नौकरी छोड़ने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है। इस बार Nephrology विभाग के इकलौते डॉक्टर ने super specialty hospital को टाटा बाय-बाय कर दिया है। इससे किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की शुरुआत को भी झटका लगेगा। हालांकि उनके इस्तीफा को पत्नी की नौकरी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
REWA। Super Speciality Hospital में Nephrologist के पद पर पदक डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने 6 अक्टूबर को पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय को resignation letter भेज कर सभी जिम्मेदारियां से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है की नौकरी से इस्तीफा देने के पूर्व उन्होंने एक माह पुर्व सूचना प्रेषित की थी। इसी के तहत तय समय पूरा होने पर इस्तीफा दे रहे हैं। डॉ रोहण द्विवेदी के नौकरी छोड़ने से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रही Unit ठप पड़ जाएगी। रीवा जिला सहित संभाग भर से यहां dialysis कराने और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज कराने आते थे। अब उन सभी मरीजों को दूसरे शहर इलाज करने जाना पड़ेगा। सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर लगातार नौकरी छोड़ रहे हैं उन्हें रूठने से ना तो जिला प्रशासन और ना ही सरकार मना पा रही है। इसकी असली वजह तक भी नहीं पहुंच पा रही है।
यह वजह भी नौकरी छोड़ने की मानी जा रही है
सूत्रों की मानें तो डा रोहण द्विवेदी के नौकरी छोड़ने की एक बड़ी वजह उनकी पत्नी की नियुक्ति मानी जा रही है। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर रोहन द्विवेदी की पत्नी ने भी आवेदन किया था। वह अपनी पत्नी को सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ करना चाहते थे। 6 अक्टूबर को नियुक्ति आदेश चिकित्सकों को दे दिया गया। उनकी पत्नी का नंबर ही नहीं लगा। इसी बात से नाराज होकर आज के दिन को ही डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने इस्तीफा के लिए चुना। और जैसे ही उन्हें जानकारी हुई कि पत्नी का सहायक प्राध्यापक के रूप में चयन नहीं हुआ है। उन्होंने नौकरी से तौबा कर ली।
अब तक इतने लोगों ने छोड़ी नौकरी
सुपर स्पेशलिटी रीवा से अब तक 6 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है। नौकरी छोड़ने वालों में डॉक्टर सुमित सिंह, डाक्टर प्रदीप कुर्मी, डाक्टर लल्लन प्रताप सिंह, डॉक्टर अंकित सिंह, डॉक्टर हिमांशु गुप्ता और आप छठवें डॉक्टर रोहन द्विवेदी हो गए हैं। कार्डियोlogi के बाद Nephrology विभाग को भी जोरदार झटका लगा है।
डॉक्टर रोहन द्विवेदी की सिफारिश हल्की पड़ गई
Shyam Shah Medical College में कई चिकित्सकों ने अपनी पत्नियों का आवेदन कराया था। सभी ने खूब जोर राजमाइश की थी। जिनकी सिफारिश तगड़ी लगी। उनका चयन हो गया और जिनकी नहीं लगी। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वह फिलहाल वेटिंग में है। ऐसा ही झटका डॉक्टर रोहन द्विवेदी को भी लगा। डॉक्टर रोहन द्विवेदी को उम्मीद थी कि उनकी पत्नी का सिलेक्शन सहायक प्राध्यापक के पद पर हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी बात से आहत डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने नौकरी से भी तौबा कर ली है।
सभी ग्रुप में डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने भेजा मैसेज
इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने super specialty से लेकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभी ग्रुपों में मैसेज फॉरवर्ड किया उन्होंने मैसेज में लिखा कि यह मेरा सुपर स्पेशलिटी में अंतिम दिन है।