सुपर स्पेशलिटी ने फिर किया कमाल, दो मरीजों का एक ही दिन में कर दिया किडनी ट्रांसप्लांट

रीवा किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। एक ही दिन में सुपर स्पेशलिटी की टीम ने दो किडनी ट्रांसप्लांट कर नया रिकार्ड कायम कर दिया है। लगातार दोनों आपरेशन किए गए। अब मरीज स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक चार किडनी ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। जो रीवा के लिए बड़ी बात है।

सुपर स्पेशलिटी ने फिर किया कमाल, दो मरीजों का एक ही दिन में कर दिया किडनी ट्रांसप्लांट
file photo

महिला को मां ने और पुरुष को भाई ने दी किडनी
रीवा। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रीवा में ट्रांसप्लांट फिजिशियन और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहन द्विवेदी और ट्रांसप्लांट सर्जन व यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक ही दिन में दो मरीजों का सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण किया गया। इनमें से एक महिला मरीज को उनकी माता द्वारा और एक पुरुष मरीज को उनके बड़े भाई द्वारा किडनी दान की गई। दोनों मरीज स्वस्थ हैं और 17 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. आशीष घनघोरिया, डॉ. बृजेश तिवारी और डॉ. विजय शुक्ला, निश्चेतना विभाग के डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, और डॉ. एल. पी. सिंह सहित ओटी और केटीयू स्टाफ ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
-------------------------
डिप्टी सीएम ने की डॉक्टरों की सराहना
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रीवा में सफल दोहरे किडनी प्रत्यारोपण के लिए संपूर्ण चिकित्सा टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सशक्त और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सफलता राज्य के हर हिस्से में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं को विस्तार देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रीवा में यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने का कार्य करेगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक संसाधनों और विशेषज्ञता को हर मेडिकल संस्थान में सुलभ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने इस उपलब्धि को रीवा और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना की।