सुपर स्पेशलिटी को मिली मेडिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता, अब जल्द ही शुरू होंगे तीन नए एमडी और एनसीएच डिग्री कोर्स

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को पंख लगने वाले हैं। अब यहां से पढ़कर डीएम और एमसीएच भी निकलेंगे। कोर्स के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट मिल गया है। अब एनएमसी के निरीक्षण और हरी झंडी का इंतजार है।

सुपर स्पेशलिटी को मिली मेडिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता, अब जल्द ही शुरू होंगे तीन नए एमडी और एनसीएच डिग्री कोर्स
File photo

नेशनल मेडिकल काउंसलिंग को मान्यता के लिए किया गया आवेदन
जल्द ही एनएमसी निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है सुपर स्पेशलिटी
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ मरीजों को इलाज ही नहीं दिया जाना था। यहां से डीएम और एमसीएच भी तैयार करने थे। हालांकि डॉक्टरों की कमी के कारण डिग्री कोर्स शुरू करने में बाधाएं आई। कई सालों से कोर्स शुरू नहीं किया जा सका। अब फैकल्टी की समस्या को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निराकृत कर लिया है। जल्द ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम और एमसीएच के कोर्स शुरू हो जाएंगे। इसके लिए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास आवेदन किया था। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अनुमति दे दी है। यूनिवर्सिटी से अनुमति मिलने के बाद अब मेडिकल कॉलेज ने अगली प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। नेशनल मेडिकल काउंसलिंग के पास डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन भी कर दिया गया है। फीस भी जमा कर दी गई है। एनएमसी की टीम के निरीक्षण करने का इंतजार है। निरीक्षण के बाद एनएमसी की हरी झंडी मिलते ही कोर्स भी शुरू कर दिया जाएगा।
इन विषयों के शुरू होंगे डिग्री कोर्स
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी विभाग में डीएम का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसी तरह एमसीएच के लिए न्यूरो और यूरो में कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए आवेदन किया गया है। पांच पांच सीटें में प्रवेश की मांग की गई है। फैकल्टी भी पर्याप्त हैं। सभी विभागों में प्रोफेसरों की भी पदस्थापना कर दी गई है। इसके अलावा क्लास रूम आदि के भी इंतजाम कर लिए गए हैं।
---------------
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द ही डीएम कॉर्डियक और एमसीएच न्यूरा, यूरो के कोर्स शुरू किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी से मान्यता मिल गई है। एनएमसी के पास भी आवेदन कर दिया गया है। फीस आदि जमा कर दी गई है। इसी सत्र से कोर्स शुरू होने की उम्मीद है।
डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक
संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा