सुपर स्पेशलिटी को लगने वाले हैं पंख, जल्द ही इस नई व्यवस्था की भी होने वाली है शुरुआत, जान कर हो जाएंगे बेहाल
अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ एक और उपलब्धि जुडऩे वाली है। डिप्टी सीएम ने जो बात कही थी। उस पर अमल शुरू हो गया है। एमडी और एमसीएच के पाठ्यक्रम को शुरु करने शैक्षणिक पदों पर पूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रोफेसर से लेकर सहायक प्राध्यापकों के पदों पर इंटरव्यू चल रहे हैं। कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद के लिए इंटरव्यू भी हो गया है। जल्द ही लिस्ट जारी होने के बाद पाठ्यक्रम की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

सुपर स्पेशलिटी में जल्द ही शुरू होने वाले हैं एमडी और एमसीएच के पाठ्यक्रम
कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए हुआ इंटरव्यू
रीवा। ज्ञात हो कि 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत की गई। इस अस्पताल के शुरु होने के पहले ही यह तय हो गया था कि यहां मरीजों का इलाज तो होगा कि साथ ही स्पेशलिस्ट भी तैयार किए जाएंगे। डीएम और एमसीएच के पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे। हालांकि इस पाठ्यक्रम को शुरू करने की राह में प्रोफेसरों की कमी बाधक बन रही थी। इसका भी तोड़ अब निकाल लिया गया है। अब यहीं के डॉक्टरों को प्रोफेसर के पद पर पदस्थ कर इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके अलावा सहायक प्राध्यापक के पदों पर भी आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया था। इंटरव्यू भी हो गया है। अब सिर्फ नियुक्ति आदेश जारी होने का इंतजार है। आदेश जारी होते ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को प्रोफेसर भी मिल जाएंगे और प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इन विभागों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें कई पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदनों की छानबीन के बाद पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट 29 फरवरी को जारी की गई थी। पात्र अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सोमवार को बुलाया गया। प्राध्यापक कार्डियोलॉजी के लिए डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी, यूरोलॉजी में प्राध्यापक पद के लिए डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला ने आवेदन किया था। इसमें से यूरोलॉजी से डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला का आवेदन शैक्षणिक अनुभवन न होने के कारण निरस्त कर दिया गया।डॉ वीडी त्रिपाठी ने इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू के दौरान कमिश्नर मौजूद रहे। इसके अलावा बाहर से सदस्य भी आए हुए थे। इंटरव्यू के बाद अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्राध्यापक के पद नियुक्ति के बाद पाठ्यक्रम की शुरुआत हो जाएंगे।
इन पदों के लिए भी पहुंचे थे आवेदन
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इन दो प्राध्यापक के पदों के अलावा और भी कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसमें एनेस्थीसिया विभाग में सहायक प्राध्यापक, न्यूरोलॉजी विभाग में सहायक प्राध्यापक, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजी विभाग, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी कार्डियोलॉजी में भी पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। एनेस्थीसिया में सहायक प्राध्यापक के लिए डॉ आरती सिंह, डॉ श्यामवर्ण पात्र पाए गए थे। इसी तरह न्यूरोलॉजी में डॉ अभिताष द्विवेदी, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजी में डॉ अवनीश शुक्ला, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी कॉर्डियोलॉजी से डॉ अवनीश शुक्ला पात्र पाए गए थे।
डॉक्टरों की कमी से मिलेगी राहत
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम और एमसीएच के पाठ्यक्रम की शुरुआत होने से डॉक्टरो की कमी से राहत मिल जाएगी। यहां हर समय डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जिस तरह से संजय गांधी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं देते हैं। उसी तरह से इस पाठ्यक्रम से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को भी डॉक्टर मिल जाएंगे।