औचक निरीक्षण में पहुंच गए अधीक्षक, अव्यवस्थाएं देख कर चौंक गए

सोमवार को अस्पताल अधीक्षक औचक निरीक्षण में ओपीडी पहुंच गए। अचानक ओपीडी में देखकर स्टाफ और डॉक्टर दंग रह गए। ड्यूटी से नदारद डॉक्टर भागते हुए पहुंचे। कईयों के होश उड़ गए थे। अस्पताल में गंदगी देखकर अधीक्षक ने स्टाफ को फटकार भी लगाई। अधीक्षक ने कई विभागों में पहुंच कर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी।

औचक निरीक्षण में पहुंच गए अधीक्षक, अव्यवस्थाएं देख कर चौंक गए

REWA. ज्ञात हो कि नए साल का पहला दिन था। ऐसे में पहले दिन की शुरुआत अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास से शुरू की। सुबह वह सबसे पहले ओपीडी पहुंचे। यहां मेडिसिन, शिशु रोग विभाग, सर्जरी, अस्थि रोग विभाग सहित अन्य सभी विभागों का निरीक्षण किए। यहां मौजूद डॉक्टरों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। मरीजों से भी मिले। हालांकि मरीजों की संख्या काफी कम देखने को मिली। ऐसा पहली मर्तबा था जब ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम नजर आईं। अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद स्टोर पहुंचे। स्टोर में दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली। स्टोर प्रभारी से दवाइयों और इक्यूपमेंट के बारे में रिकार्ड तलब किया। यहां से वह सीधे आकस्मिक चिकित्सा कक्ष और फिर रेडियोलॉजी विभाग पहुंचे। रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे और सोनोग्राफी कक्ष का भी अवलोकन किया। इसके बाद वह सीधे वार्डों में पहुंचे। वार्डों में पहुंच कर मरीजों से भी हाल चाल पूछा।


-----------
नर्सों के दुव्र्यवहार से मरीज नाराज
डॉ राहुल मिश्रा वार्डों में पहुंच कर मरीजों से हाल चाल लिए। उनसे इलाज से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा। मरीजों ने सबसे ज्यादा शिकायतें नर्सों के व्यवहार को लेकर की। मरीजों ने बताया कि नर्सों का व्यवहार बिल्कुल भी सही नहीं है। मरीजों के साथ नर्सें दुव्यवहार करती है। ठीक तरीके से बात तक नहीं करती। इस पर डॉ राहुल मिश्रा ने आपत्ति दर्ज की है।
-----------------
कम पहुंचे मरीज, भीड़ ही नहीं थी
ट्रक और बस चालकों की हड़ताल का असर संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में भी नजर आया। सामान्य दिनों में यहां पैर रखने की भी जगह नहीं रहती लेकिन 1 जनवरी को यहां गिनती के ही मरीज मिले। विभागों में भी भीड़ कम थी। काउंटर पर भी मरीजों की भीड़ नजर नहीं आई। बस और आटो बंद होने से बाहर से आने वाले मरीज अस्पताल तक पहुंच ही नहीं पाए थे।
प्रमुख परिचारिका को अल्टीमेटम नोटिस जारी
संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक गांधी स्मारक चिकित्सालय रीवा ने प्रमुख परिचारिका को अल्टीमेटम नोटिस जारी किया है। अधीक्षक ने पहले भी प्रमुख परिचारिका को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि नर्सिंग कर्मचारी वार्ड में भर्ती मरीजों की समुचित काउंसलिंग करें। उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराएं। मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखे। इसके बाद भी उनके आदेशों का पालन नहीं किया गया। प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। इसपर डॉ राहुल मिश्रा ने आपत्ति जताई है। नोटिस में कहा गया है कि लगातार मरीजों के परिजन शिकायत कर रहे हैं कि वार्ड में पदस्थ नर्सिंग कर्मचारी उनके साथ अभद्रता करती हैं। मरीजों के साथ अप्रिय व्यवहार किया जाता है। अधीक्षक ने नोटिस में कहा है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी और आगे भी शिकायतें आईं तो संबंधित नर्सिंग स्टाफ और उनके उच्चतम नियंत्रणकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।