चौथी लिस्ट जारी होते ही भाजपा में बगावत ,महापौर पद की पूर्व प्रत्याशी सहित समर्थकों ने दिया इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट सोमवार को जारी हुई। इस लिस्ट में भाजपा ने नए प्रयोग नहीं किये। फिर भी बगावत कके सुर फूट ही पड़े। कटनी से महापौर की पूर्व प्रत्याशी अपने पति और समर्थकों के साथ पार्टी से की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कटनी। भाजपा से महापौर प्रत्याशी रहीं ज्योति दीक्षित और उनके पति विनय दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। मुड़वारा विधानसभा से संदीप जायसवाल के उम्मीदवार बनाए जाने का खुला विरोध करते हुए विनय दीक्षित ज्योति दीक्षित ने मीडिया से कहा कि वर्तमान विधायक संदीप जायसवाल के पिछले कार्यकाल को देखते हुए कार्यकर्ताओं में संतोष है। हमारा परिवार और पार्टी के कार्यकर्ता तन मन धन से वर्षों से भाजपा में रहकर पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन इसके बाद भी भाजपा संगठन ने अनदेखी कर संदीप जायसवाल को प्रत्याशी बना दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देने का फैसला लिया। ज्योति दीक्षित ने जनता पार्टी के सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। उनका कहना है कि पार्टी ने जो टिकट वितरण किया है उसे सभी नाराज हैं इसी वजह से त्यागपत्र दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने महापौर प्रत्याशी के रूप में ज्योति दीक्षित को खड़ा किया था। इसके बाद भी वह विधानसभा में टिकट की दावेदारी कर रही थी। उनका आरोप है की नगरी निकाय चुनाव में लोगों ने उनका साथ नहीं दिया था। इसी वजह से वह हार गए थे। विनय दीक्षित ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने जिस उम्मीदवार को नॉमिनेट किया है उन्होंने हराने का काम किया था और उन्हें ही टिकट दे दिया गया।