मार्तण्ड स्कूल प्रांगण में हुआ सूर्यनमस्कार, डिप्टी सीएम सहित यह अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। रीवा के मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक ग्राउण्ड में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र्र शुक्ल ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। उन्होंने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं के साथ प्राणायाम भी किया। इस दौरान मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला पंचायत सदस्य गुलबसिया देवी सहित अधिकारी, शिक्षक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रीवा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ्य समाज आर्थिक संपन्न भारत के निर्माण में सहायक है। हम स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे तो अपने लक्ष्यों की पूर्ति आसानी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ रहा जा सकता है और बीमारियाँ कोसों दूर रहेंगी। श्री शुक्ल ने युवाओं से अपील की कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस में अपने भीतर की ऊर्जा का सदुपयोग समाज एवं देश के हित में करें और देश को विश्व गुरू बनाने में योगदान दें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत कम उम्र में ऐसी ख्याति प्राप्त की जिससे दुनिया में उनका नाम हुआ। उन्होंने शिकागो की अन्र्तराष्ट्रीय सभा में भारत की गरिमा और विशिष्टता को दुनिया के समक्ष रखा तथा अपना उद्बोधन माई सिस्टर एण्ड ब्रदर्स से शुरू किया तो उपस्थित जनों ने खड़े होकर ताली बजाकर उनका स्वागत किया था। स्वामी जी युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत हैं। 19वीं सदी में उन्होंने कहा था कि भारत विश्व गुरू बनेगा। उनकी यह भविष्यवाणी साकर हो रही है जब 21वीं सदी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ते हुए विश्व गुरू बनने के करीब पहुंच चुका है। हमारा देश आर्थिक महाशक्ति के तौर पर उभरा है।
स्वामी विवेकानंद जी का जीवन न केवल हमें मार्ग प्रशस्त करता है वरन उनके द्वारा दिये गये वाक्य हमें जीवन में आगे बढऩे में मददगार है। उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारकर राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य पूरा करने में समवेत होने का अह्वान उप मुख्यमंत्री ने किया। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा के कॉलेज चौराहा में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा इसीलिए लगाई गई ताकि युवा उनके आदर्श को अपने जीवन चरित्र में उतारें। महापुरुषों के आदर्श हमें प्रेरणा देते हैं और नेक कार्य करने की बात बताते हैं। इसी उद्देश्य से रतहरा में भी शिवाजी पार्क का निर्माण कराकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जायेगी जो धर्म और संस्कृति के वाहक रहे हैं। उनकी प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर निबंध एवं लेख प्रतियोगिताएं होंगी। श्री शुक्ल ने सभी को युवा दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत में सभी से सहयोग का संकल्प दिलाया।
डाइट रीवा में मनाई गई विवेकानंद जयंती
डाइट रीवा में शुक्रवार को विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया। आयोजन के तारतम्य में डीएलएड के कक्षाध्यापकों के मध्यम सूर्यनमस्कार, योगासन, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों एवं आकादमिक सदस्यों ने सहभागिता की। निबंध का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रखा गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय स्वामी जी का नरेन्द्र से विवेकानंद का सफर एवं शैक्षिक दर्शन रखा गया। प्राचार्य सुदामालाल गुप्ता ने विवेकानंद जी के नरेन्द्र से विवेकानंद तक का सफर, विपिन शर्मा ने प्रेरक प्रसंगों जो कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस एवं नरेन्द्र से जुड़े थे, डॉ अशोक पटेल ने विज्ञान एवं दर्शन, अनिता अवधूत ने अध्यात्म एवं दर्शन एवं अनीता सोहगौरा ने विवेकानंद का वेदांत दर्शन एवं शैक्षिक दर्शन पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलम श्रीवास्तव ने किया। भाषण में प्रथम स्थान शुभम शुक्ला ने प्राप्त किया।
--------------
हर्दी कपसा स्कूल में सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन
शुक्रवार को हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्दी कपसा में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। प्राचार्य आरपी भूर्तिया की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। संतोष शुक्ला व्याख्याता ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरके साकेत, अनीता सिंह, यास्मीन अंसारी, अनुराधा मिश्रा, मनोज सिंह, आरएन तिवारी, रजनीश शुक्ला, आरके कुशवाहा, संजय बंसल, रघुनाथ साकेत, हीरालाल द्विवेदी, रविन्द्र शुक्ला, नागेन्द्र मिश्रा, प्रदीप मोहन शर्मा, नाजिया नाज, आरती, प्रमोद, बालेन्द्र, ब्रिजेन्द्र, राज सिंह सहित अन्य ने अपनी सहभागिता निभाई। युवा दिवस पर स्कूल में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
------------
गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 1 में हुआ सूर्यनमस्कार का आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी क्रमांक एक रीवा में वृहद स्तर पर सूर्य नमस्कार का आयेाजन किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य रविशंकर पाण्डेय मौजूद रहे। विद्यालय के कार्यक्रम में इंद्रेश तिवारी, अरुण द्विवेदी, विशाल शुक्ला, हरिराम, प्रियतोश मिश्रा, उर्मिला सिंह, अशोक गुप्ता सहित अन्य स्कूल स्टाफ शामिल हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सूर्यनमस्कार भी किया।
-----------
मेडिकल कॉलेज में हुआ योग का आयोजन
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्यनमस्कार का आयोजन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के गार्डन में भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डीन डॉ मनोज इंदूलकर, डॉ रामभिलाष दुबे सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी सूर्य नमस्कार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
----------------