होम्योपैथी की मीठी गोली, मलेरिया होने ही नहीं देगी, जानिए कब खिलाई जाएगी

होम्योपैथी की मीठी गोलियां मलेरिया होने ही नहीं देगी। मलेरिया को होने से रोकने के लिए शासन होम्योपैथी की दवा का सहारा ले रही है। एलोपैथी की दवा में मलेरिया होने के बाद उपयोग होता है लेकिन होम्योपैथी इस मर्ज को होने ही नहीं देती। पहले ही रोक देती है। यह दवा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में खिलाई जा रही है।

होम्योपैथी की मीठी गोली, मलेरिया होने ही नहीं देगी, जानिए कब खिलाई जाएगी
file photo

रीवा। मलेरिया रोकने के लिए होम्योपैथी दवा मलेरिया ऑफ 200 इस्तेमाल किया जा रहा है। जिले में इसका वितरण लोगों तक किया जा रहा है। इस दवा का उपयोग कर लोग मलेरिया से प्रभावित होने से बच सकते हैं। संचालनालय आयुष मप्र के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रीवा डॉ शारदा मिश्रा के निर्देशानुसार जिलेभर में 46 मलेरिया प्रभावित ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया आफ 200 का वितरण 6 चरणों में किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ रेणु धुर्वे के नेतृत्व में रीवा जिले में 8 टीमें लगाई गई हैं। टीम मलेरिया ऑफ 200 का वितरण कर रही है। मलेरिया से बचाव के लिए सामान्य जन को जानकारी भी दी जा रही है। प्रथम तीन चरण जुलाई माह की 14, 21 और 28 तारीख को तथा अगस्त माह में 11, 18 और 25 अगस्त को मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक इस दवा का सेवन कर मलेरिया से बचें।