इस दवा की एक खुराक लेकर घर से निकलें फिर नहीं लगेगी लू, 1200 लोगों को फ्री में बांटी गई

शरीर को लू से बचाने के लिए कपड़े से सर को ढंग कर रखे एवं होम्योपैथी की ग्लोनाइन 200 नाम की दवॉई की एक खुराक का सेवन कर घर से बाहर निकलें। यह दवा लू से बचाएगी। विश्व होम्योपैथी दिवस पर लू से बचाव के लिए उपस्थित जनसमुदाय एवं आटोचालक व रिक्शा चालकों को ग्लोनाइन 200 नाम की दवॉई 1200 लोगों को नि:शुल्क वितरित किया गया। साथ ही यह सुझाव दिया गया कि लू से बचाव के लिए कान में कपड़ा बांध कर चलें। तरल पदार्थ, पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

इस दवा की एक खुराक लेकर घर से निकलें फिर नहीं लगेगी लू, 1200 लोगों को फ्री में बांटी गई

विश्व होम्योपैथी दिवस पर डॉ हैनिमैन की मनाई गई 269वीं जयंती
रीवा। विश्व होम्यापैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनीमेन की जयंती मणि होम्यो क्लीनिक एवं इंडिका लैब पडऱा  में मनाई गई। जयंती के शुभ अवसर पर डॉ अभिषेकमणि त्रिपाठी, डॉ सचिन पयासी, डॉ राकेश तिवारी, डॉ प्रकाश शुक्ला, डॉ सुनील अवस्थी, डॉ रेणु धुर्वे ने दीप प्रज्वलित कर मॉ सरस्वती तथा डॉ हैनीमेन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर डॉ अभिषेकमणि त्रिपाठी ने डॉ हैनीमैन के जीवन चरित्र के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ हैनीमैन का  जन्म 10 अप्रैल 1755 में जर्मनी में हुआ था। डॉ हैनीमेन ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति का त्याग कर होम्योपैथी चिकित्सा के  मूल सिद्धांत  सिमिलिया सिमिलिबस क्यूरेंटर पद्धति का आविष्कार किया। डॉ त्रिपाठी ने होम्योपैथी के सभी चिकित्सक का आह्वान किया है कि डॉ हैनीमेन के बताये मार्ग पर चलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचल जहां चिकित्सा सुविधा का आभाव है। वहां जाकर पीडि़त मानव की सेवा करें। उन्होने आगे कहा कि जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज होम्योपैथी में ही संभव है। होम्योपैथी दवॉई का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। त्वचा रोग, गठिया, वात, चर्मरोग, शिशु रोग सहित कई असाध्य बीमारियों का निदान होम्योपैथी पद्धति में संभव है। डॉ त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे आम जनमानस लू से प्रभावित हो रहे हैं, लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। इस अवसर पर समाज सेवी विवेक त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, जय मिश्रा, सुखेन्द्र त्रिपाठी, राकेश दाहिया, अंजनी दाहिया, अनुराग  वर्मा, के.डी. सिंह जी, संतोष शुक्ला, मनोज मिश्रा, शिवशंकर सोनी, ज्ञानू भाई पटेल, शुभम, मोहित कुमार पांडेय, शाहिवा बनो, शैलेंद्र, किरण, आनंद, अंकित, नीरज, आकाश, राजीव कुमार विनीत द्विवेदी, धीरज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।