80 हजार रुपए की रिश्वत लेते घूंसखोर अधिकारी हुआ ट्रेप

लोकायुक्त ने एक और रिश्वतखोर को धरदबोचा है। सहायक आयुक्त अजाक विभाग को 80 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है । इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

80 हजार रुपए की रिश्वत लेते  घूंसखोर अधिकारी हुआ ट्रेप
File photo

रीवा। छात्रावास अधीक्षक, सिहावल अ. जा. क. विभाग जिला सीधी अशोक पाण्डे ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि छात्रावास अधीक्षक सिहावल जिला सीधी से अन्यत्र स्थानांतरण न करने के एवज में ₹100000 रिश्वत की मांग की गई है । जिसमें से ₹20000 आरोपी अनिरुद्ध पांडे के माध्यम से दी गई । शेष ₹80000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी को शुक्रवार को रंगे हाथ ट्रैप किया गया। आरोपी राजेश परिहार सहायक आयुक्त जिला सीधी राजपत्रित अधिकारी और अनिरुद्ध पांडेय, प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टंसार अ. जा. क. विभाग जिला सीधी है । लोकायुक्त ने आरोपी राजेश परिहार सहायक आयुक्त जिला सीधी के शासकीय निवास पर 80 हजार लेते ट्रेप किया है। ट्रैप दल में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, जियाउल हक निरीक्षक एवं 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।