शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गालियां दीं अब हुआ निलंबित

शराब पीकर स्कूल जाना और गालीगलौज करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जेडी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गालियां दीं अब हुआ निलंबित
file photo

रीवा। मामला सीधी जिला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौंफाल का है। यहां पदस्थ शिक्षक हरिचरण सिंह नाटिया स्कूल शराब पीकर पहुंच गए थे। गाली गलौज की थी। शैक्षणिक, अकादमिक गतिविधियों में रुचि न लेने संबंधी आरोप लगे थे। इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया सारे आरोप प्रमाणित पाए गए। शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी सीधी  ने कार्रवाई का प्रस्ताव संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रीवा को भेजा। जेडी रीवा ने डीईओ सीधी के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक हरिचरण सिंह नाटिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय सीधी नियत किया गया है।
लापरवाही पर सीतापुर हेडमास्टर हुए निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी ने 18 जुलाई 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीतापुर संकुल शासकीय उमावि फरहदा का दोपहर 12 बजे निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से 8 वीं तक दर्ज कुल 204 छात्रों में से 64 ही उपस्थित पाए गए थे। 140 छात्र अनुपस्थित थे। इसके अलावा दिसंबर 2022 के बाद अवकाश से संबंधित कर्मचारी का लेखा जोखा उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं पाया गया। शिक्षक डायरी का संधारण नहीं पाया गया। वाट्सअप से दोनों पालियों की उपस्थिति की जानकारी नहीं भेजना पाया गया था। हेडमास्टर के कक्ष में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक अव्यवस्थित रूप से रखी पाई गईं थी। कक्ष के बाहर कचरा मिला था। बच्चों को गैलरी में बैठाया जाता था। इसके अलावा एमडीएम का नियमित रूप से संचालन भी नहीं मिला था। इस लापरवाही पर कार्रवाई का प्रस्ताव जेडी के पास भेजा गया। जेडी ने हेडमास्टर सीतापुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में हेडमास्टर रामायण प्रसाद प्रजापति का मुख्यालय बीईओ कार्यालय रीवा होगा।