6 महीने तक जेल में बंद रहा शिक्षक, फिर जानिए ऐसा क्या हुआ कि जेडी ने कर दिया निलंबित
शासकीय हाई स्कूल सरदा जिला सीधी के शिक्षक के खिलाफ अनूपपुर में मामला दर्ज हुआ। 6 महीने वह जेल में रहे। बिना अवकाश के गायब शिक्षक के खिलाफ डीईओ ने जेडी के पास निलंबन प्रस्ताव भेजा। इस पर जेडी लोक शिक्षण ने माध्यमिक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
रीवा।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा ने जारी आदेश में कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला सीधी ने पत्र क्रमंाक/3414/ सतर्कता/ परिवाद/ 2023 सीधी दिनांक 3 जुलाई 2023 के माध्यम से प्रस्ताव आया था। सबाईलाल प्रजापति माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी शासकीय हाई स्कूल सरदा जिला सीधी के खिलाफ 7 दिसंबर 2020 को थाना चचाई जिला अनूपपुर में एफआईआर लिखाई गई थी। श्री प्रजापति पर अपराध क्रमांक 302/20 धारा 363, 366 ए, 376(3) 376 डीए, 506 ताहि एवं 3/4 5 जी/6 पास्को एक्ट की कायमी कर जिला न्यायालय अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रकरण में शिक्षक 22 मार्च 2022 से 14 सितंबर 2022 तक निरुद्ध रहे। लगभग 167 दिन बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहे। इस संबंध में सवाईलाल प्रजापति माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी शासकीय हाई स्कूल सीधी को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव जेडी के पास भेजा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए जेडी लोक शिक्षण ने शिक्षक को निलंबित कर दिया हे। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सीधी नियत किया गया है ।