पांचवी और आठवीं की परीक्षा में चिट तैयार कर रहे थे शिक्षक, 8 निलंबित
छात्रों के परिजन नकल करायें तो समझता है लेकिन मध्य प्रदेश के एक जिले के शिक्षक ही नकल की पर्चियां बनवा बना रहे थे। शिक्षकों की इसका राजस्थानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया और 8 शिक्षकों को निलंबित कर दिया । जिस स्कूल में यह कारनामा चल रहा था उसके केंद्र अध्यक्ष को भी हटा दिया गया।
शिवपुरी। बोर्ड पैटर्न पर बुधवार से शुरू हुई पांचवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान शिवपुरी विकासखंड के मोहनगढ़ परीक्षा केंद्र का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। वीडियो में कुछ शिक्षक नकल की चिट तैयार करते देखे गए। इस मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवार्इ करते हुए आठ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है। जबकि एक अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्ति के लिए कार्यवाही तेज शुरू की गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार वीडियो में दिखे शिक्षकों की पहचान कैलाश जाटव, वृंदावन लाल योगी, दीपिका लोधी, केशवराम भगत, रूपेंद्र सिंह वरुण,उम्मेद सिंह रावत के रूप में हुई। जो पास के स्कूलों में पदस्थ हैं और केंद्र पर ड्यूटी न होने के बावजूद वहां मौजूद थे। इसी केंद्र पर अतिथि शिक्षक पुनीत शाक्य प्राथमिक विद्यालय पटपरा ने अनाधिकृत तौर पर मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास किया व रोकने पर केंद्राध्यक्ष शिवकुमार मित्तल से अभद्रता की।
केन्द्राध्यक्ष से शिक्षकों ने की अभद्रता
इसके अलावा पोहरी विकासखंड में शिकायत दर्ज कराई गई कि सहायक केंद्राध्यक्ष बैजनाथ सिंह ज्योतिष तथा प्राथमिक शिक्षक जगदीश चंद्र जैन ने केंद्राध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया । इन मामलों में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने आठों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने को लेकर संकुल प्रभारी को पत्र लिखा है। इधर मोहनगढ़ केंद्र के केंद्राध्यक्ष शिवकुमार मित्तल को भी हटा दिया गया है।