नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम फाइनल, रीवा संभाग से यह 5 खिलाड़ी हुए चयनित

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में एवं महाराष्ट्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 6 राज्यों की नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 26 मई तक सिंहगड कॉलेज पुणे में होने जा रहा है। जिसमें रीवा संभाग से पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।

नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम फाइनल, रीवा संभाग से यह 5 खिलाड़ी हुए चयनित

रीवा। इसमें भाग लेने के लिए दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव सूरज मानकेले ने बताया कि एसोसिएशन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें रीवा संभाग से पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इन खिलाडय़िों का चयन उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन करने से हुआ है और हमे पूर्ण विश्वास है कि यह टीम इस टूर्नामेंट को जीत कर आएगी।
टीम इस प्रकार है
माखन सिंह राजपूत कप्तान, मुकम्मिल खान उपकप्तान, अंकित सिंह बघेल, रामबरन यादव, निखिल मेवाड़ा, अमन अंजना, अनिल गुर्जर, मिथिलेश सिंह, दिनेश सिंह, श्याम चकवा, लोकेंद्र आर्य, संजय साकेत, लकी कराडिया, यश रजक, वेदांत गुप्ता,शुभम मिश्रा,रीवा संभाग के इन पांच खिलाडय़िों का मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ चयन, अंकित सिंह बघेल: इन्होंने दिसम्बर 2023 मे आगरा मे अयोजित भारत बनाम नेपाल (इंडियन ऑयल कप) मे बतौर उपकप्तान अपना प्रदार्पण किया। प्रदेश के लिऐ कप्तानी के अनुभव के साथ साथ एक शानदार ऑलराउंडर है। मैहर के इस खिलाड़ी ने 2021 दुबई में आयोजित पहले दिव्यांग प्रीमियर लीग में मुंबई आइडल्स का प्रतिनिधित्व किया था। मिथिलेश सिंह: मनकहरी, सतना के इस  खिलाड़ी ने प्रहलाद ट्राफी एवं राष्ट्रीय प्रीमीयर लीग मे बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिनेश सिंह: एक शानदार विकेटकीपर है और अपनी बैटिंग के साथ साथ अपनी शानदार विकेट कीपर हैं। शुभम मिश्रा: रीवा शहर से है और जॉन्टी रोड्स की तरह फील्डिंग के लिऐ जाने जाते है। दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 जबलपुर मे श्रेष्ठ फील्डर का खिताब अपने नाम कर चुके है एवं ऑलराउंडर के रूप मे रीवा संभाग का हिस्सा हैं और प्रदेश का दो बार प्रतिनिधित्व भी कर चुके है। संजय साकेत: एक तेज गति के गेंदबाज है और पिछले प्रहलाद ट्राफी मे घातक गेंदबाजी कर काई मौकों मे रीवा संभाग एवं प्रदेश को एक अच्छे मोड़ पर खडा किया। इनका संबंध सतना जिले से है। रीवा के अंकित रॉकी शर्मा  देंगे  टीम को कोचिग: 4 बार इंटर यूनिवर्सिटी खिलाड़ी एवं  रीवा यूनिवर्सिटी के कप्तान रह चुके है और 2019 से मध्यप्रदेश दिव्यांग टीम के कोच के रूप मे सेवा दे रहे है । 2022 मे विदिशा मे मध्य प्रदेश इनकी देख रेख मे चैंपियन बना था।