खेत में मिली किशोर की लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान

नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवरी सेंगरान में एक किशोर का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खेत में मिली किशोर की लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान

15 अगस्त की रात को निकला था सुबह लाश मिली
नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवरी सेंगरान का मामला
रीवा । नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवरी सेंगरान गांव में स्वतंत्रा दिवस की रात्रि करीब 9.30 बजे घर से निकले नाबालिग लड़के की लाश शुक्रवार की सुबह खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। नाबालिग के शरीर में चोट के निशान मिले है, आशंका है कि हत्या कर लाश खेत में आरोपियों ने फेकी है। नईगढ़ी पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम में लिए नईगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाई जहां से उसे परिजनों को सौप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगे। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के संबंध में नईगढ़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग का शव उसके घर से करीब सौ मीटर दूर खेत पर मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण की। नाबालिग के शरीर पर चोट के निशान मिलने पर परिजन सहित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देवरी सेंगरान निवासी 17 वर्षीय किशोर अनूप चंद्र शर्मा पिता सुभाष चंद्र शर्मा गुरुवार की रात्रि घर से निकला था, देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की जिसके बाद उसका कही पता नहीं चला। सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। बताया गया है कि मृतक नाबालिग लड़के के शरीर में चोट के निशान पाए गए है, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
-------------------
नाबालिग लड़के का शव खेत में मिला है, प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगे। पूरी घटना पर मर्ग कायम कर गंभीरता से जांच की जा रही है।
एस.के द्विवेदी, थाना प्रभारी नईगढ़ी